Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2017

जहाँ पर हुआ नक्सली हमला वहा कराया जा रहा पूरा इलाका खाली, क्या है कारण,

नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के सुकमा में 24 अप्रैल को हुए नक्सली हमले के बाद से सुकमा के आस-पास के सभी इलाके और गांव दहशत में हैं। जिस सड़क निर्माण के दौरान ये हमला हुआ था, उसका काम फिलहाल रोका जा रहा है। सरकार ने आने वाले दो हफ्तों तक सड़क निर्माण के काम को निलंबित कर दिया है। साथ ही ये भी खबर है कि आस-पास के गांव के लोग गांव खाली करके जा रहे हैं। जहां हमला हुआ था वहां से 250 किमी तक कहीं लोग नजर नहीं आ रहे हैं।  मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बाद से जवानों की सुरक्षा के मद्देनजर ऐसा किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस काम में 5 से 7 हजार सुरक्षाबल जुटे रहते हैं। ऐसे में फिलहाल उनको ड्यूटी से हटाया गया है और नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के ऑपरेशन पर फोकस कियाजा  रहा है।    सूत्रों ने बताया कि पूरे बस्तर में 30 हजार जवान तैनात हैं। जिस वक्त सुकमा में नक्सली हमला हुआ उस वक्त भी सीआरपीएफ की 74वीं बटालियन के जवान सड़क निर्माण के काम में लगे थे। जब हमला हुआ उस वक्त 90 से ज्यादा जवान ड्यूटी पर तैनात थे। नक्सल ऑपरेशन के डीजी डीएम अवस्थी ने कहा, हम ...

रीवा/सागर : प्याज से भरा ट्रक पलटा, एक की मौत, एक गंभीर -

सागर. देवरी थाना अंतर्गत देवरी रहली मार्ग पर ग्राम डोंगर सलैया के समीप शनिवार दोपहर देवरी से प्याज भरकर बिहार जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर पुल से नाले में पलट गया, जिसमें चालक एवं परिचालक गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां चालक की उपचार के दौरान मौत हो गई।  पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर देवरी मंडी से प्याज भरकर ट्रक बिहार जा रहा था, इसी दौरान वह अनियंत्रित होकर नाले में पलट गया। जिसमें चालक छेदी लाल पिता रामखिलावन बसोर (35) निवासी सुहागी] जिला रीवा एवं परिचालक रमेश पिता कलू (40) निवासी सुहागी गंभीर रूप से घायल हो गए।  घटना की सूचना मिलने के बाद जमा हुए ग्रामीणों ने घटना की जानकारी डायल 100 को दी। घटना पर पहुंचे उप निरीक्षक तिलक सिंह एवं पायलट प्रभाकर तिवारी द्वारा घायलों को ट्रक से निकालकर देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में लाए। जिनको प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रेफर किया जहां चालक की रास्ते में मौत हो गई।