रीवा। शिक्षा विभाग ने जिले की 7 स्कूलों के उन्नयन की तैयारी शुरू कर दी है। जिसमें माध्यमिक से हाई स्कूल बनने वाली पांच और हाईस्कूल से हायर सेकेण्ड्री बनने वाली दो स्कूलें शामिल हैं। उन्नयित होने वाली स्कूलों में मऊगंज से दो, रायपुर कर्चुलियान से दो, जवा से दो और गंगेव से एक स्कूल है। स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा उन्नयन की जाने वाली स्कूलों को मंजूरी दे दी है।
आगामी शिक्षण सत्र में इन स्कूलों में उन्नयन के हिसाब से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। इसके साथ ही स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इन स्कूलों में निर्मित होने वाले पदों की संख्या और उसके वेतन की मदवार व्यवस्था की भी जानकारी दे दी है।
उन्नयन में ये स्कूलें है शामिल
शासकीय माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय नवागांव, मऊगंज ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर रतनगढ़, गंगेव ब्लाक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूरा, जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय अतरैला और जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवा शामिल है। वहीं हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की जाने वाली स्कूल में मऊगंज ब्लॉक की शासकीय हाई स्कूल खैरा कनकेसरा और रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की शासकीय हाईस्कूल पुरवा शामिल है।
शासकीय माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय नवागांव, मऊगंज ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय रामपुर रतनगढ़, गंगेव ब्लाक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय सूरा, जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय अतरैला और जवा ब्लॉक की शासकीय माध्यमिक विद्यालय जवा शामिल है। वहीं हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल में उन्नयन की जाने वाली स्कूल में मऊगंज ब्लॉक की शासकीय हाई स्कूल खैरा कनकेसरा और रायपुर कर्चुलियान ब्लॉक की शासकीय हाईस्कूल पुरवा शामिल है।
गंगेव ब्लॉक से मात्र एक ही स्कूल
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूची में सबसे कम संख्या में उन्नयन गंगेव ब्लाक में हुआ है। जहां की केवल एक स्कूल का उन्नयन कर माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में परिवर्तित कर दिया गया है। गंगेव ब्लाक की शासकीय माध्यमिक शाला सूरा को हाई स्कूल में उन्नयन किया जा रहा है। मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान और जवा की दो-दो स्कूलों का उन्नयन किया जा रहा है। जिसमें मऊगंज और रायपुर कर्चुलियान की एक-एक स्कूल का उन्नयन हाई स्कूल से हायर सेकेण्ड्री स्कूल में किया जा रहा है।
स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी की गई सूची में सबसे कम संख्या में उन्नयन गंगेव ब्लाक में हुआ है। जहां की केवल एक स्कूल का उन्नयन कर माध्यमिक शाला से हाई स्कूल में परिवर्तित कर दिया गया है। गंगेव ब्लाक की शासकीय माध्यमिक शाला सूरा को हाई स्कूल में उन्नयन किया जा रहा है। मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान और जवा की दो-दो स्कूलों का उन्नयन किया जा रहा है। जिसमें मऊगंज और रायपुर कर्चुलियान की एक-एक स्कूल का उन्नयन हाई स्कूल से हायर सेकेण्ड्री स्कूल में किया जा रहा है।
ब्लॉकवार उन्नयन स्कूलों की संख्या
ब्लॉक माध्य. शाला हाईस्कूल
रायपुर कर्चुलियान 01 01
मऊगंज 01 01
गंगेव 01 00
जवा 02 00
रायपुर कर्चुलियान 01 01
मऊगंज 01 01
गंगेव 01 00
जवा 02 00
Comments
Post a Comment