तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त
रीवा।
शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं।
हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है।
इन पर दर्ज हुआ मामला
घायल संजय द्विवेदी रॉक व हिमांशू मिश्रा की रिपोर्ट पर सिविल लाइन पुलिस ने स्मोंटी सिंह, भानू सिंह, जीतू यादव व पिंटू सिंह के विरूद्घ मामला दर्ज किया गया है। बता दें कि जिन लोगों पर मामला दर्ज किया गया है इन सभी पहले से ही गंभीर वारदात के मामले दर्ज हैं। स्मोंटी सिंह पर 307 सहित हत्या के षड़यंत्र करने का मामला भी दर्ज है। साथ ही उनके विरूद्घ जिला बदर की भी कार्रवाई की गई है।
इसलिए हुआ गैंगवार
बता दें कि रीवा जिले में इन दिनों दो गुटों में गैंगवार की स्थिति बन रही है। एक वर्ष पूर्व संजय रॉक ने भानू सिंह को गोली मारकर अपनी ताकत दिखाई थी। जिसके बाद न्यायालय परिसर में पेशी के दौरान स्मोंटी सिंह ने यूपी से शूटर बुलाकर संजय रॉक को मरवाने की कोशिश की थी। उस कोशिश में स्मोंटी नाकाम रहा था। यह तीसरी वारदात है जब शहर के अपराधी जगत में अधिपत्य स्थापित करने के लिए गैंगवार हुआ हो।
रिकार्ड में फरार, गोली की बौछार
गोली काण्ड ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवालिया निशान लगा दिया है। बता दें कि इस गैंगवार में शामिल सभी युवक पुलिस रिकार्ड में फरार हैं। इन्हें पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल भी बिछाया गया था। साइबर सेल की मदद भी ली गई थी और लगातार एक ही राग पुलिस अलाप रही थी कि अपराधी रीवा की सीमा से बहुत दूर हैं। लेकिन जैसे ही ताबड़तोड़ गोलियों के बीच गैंगवार हुआ पुलिस पुराने अपराधियों का नाम सामने आने से चुप हो गई।
नहीं देना चाहते गवाही
डेढ़ दर्जन से अधिक फायर होने के बाद भी आसपास के व्यापारी गवाही देने को तैयार नहीं है। लिहाजा पुलिस तो उक्त घटनाक्रम के एक घंटे तक हवा में हाथ-पैर मार रही थी। लेकिन जैसे ही एसजीएमएच से फोन पर सूचना मिली कि घायल अस्पताल पहुंच गए हैं पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों के बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।
घटनाक्रम हुआ है। जिसमें दो लोग घायल हुए हैं। प्रथम दृष्टया दोनों पक्षों से गोली चलने की बात सामने आई है। हालांकि एक पक्ष की रिपोर्ट पर दूसरे पक्ष पर मामला दर्ज कर लिया गया है। जबकि दूसरे पक्ष से कोई भी व्यक्ति सामने नहीं आया है। रिपोर्ट आती है तो अविलंब गिरफ्तारी कर कार्रवाई की जाएगी।
वसूल रहे रंगदारी
शहर में इस तरह कई बदमाशों को गिरोह सक्रिय हो गया है जो घटनाओं को अंजाम देने के बाद रंगदारी वसूल रहे हैं। इसी रंगदारी से बदमाश लग्जरी कार व विलासिता की जिंदगी जी रहे है।
कुछ दिन पहले हुई थी रिहाई
संजय द्विवेदी रॉक पर हत्या का प्रयास, लूट, मारपीट एवं डकैती अपहरण के आधा दर्जन से अधिक मामले जिले के थानों पर दर्ज है। इस पर पुलिस ने संजय द्विवेरी में रासुका के तहत सागर जेल भेज दिया था। कुछ महीने पहले ही उसे सागर जेल से रिहाई मिली है। पुलिस कलेक्टर के माध्यम से आरोपी के विरुद्ध रासुका बढ़ाने का आवेदन दिया था लेकिन अवधि नहीं बढ़ी। इसी तरह स्मोंटी सिंह पर भी दो दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास, लूट, डकैती, अपहरण के मामले दर्ज है।
पेशी में आया था युवक
पुलिस के अनुसार के संजय द्विवेदी उर्फ रॉक अपने साथी राहुल के साथ आज 307 के मामले में पेशी के लिए इंदौर से आया था। पेशी करने के बाद वह गुप्ता पेट्रोल पंप के पास कार में बैठे थे। इसी दौरार स्मोंटी सिंह अपने छह साथियों के साथ जान से मारने फायर कर दिया ।
आकृति टॉकीज के पास गोली चली हैं, इसमें खोखे बरामद हुए हैं। दो घायलों को बयान के आधार पर पांच लोगों को नामजद किया गया है। जल्द ही सभी आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। घटना के पीछे अभी पुरानी रंजिश सामने आ रही है।
आशुतोष गुप्ता, एएसपी रीवा
अरूण सोनी, थाना प्रभारी, सिविल लाइन।
फोटो- 18- गैंगवार के बाद जमीन पर पड़े बुलट के खोखे।
19-आसपास के लोगों से बातचीत करती पुलिस।
20- मौके वारदात पर जानकारी एकत्र करती सिविल लाइन पुलिस।
26- मौके वारदात पर पड़े कारतूस के खोखे।
27- हाथ में गोली लगने से घायल संजय द्विवेदी रॉक।
महाराजा होटल के पास दोपहर में हुई वारदात, गोली लगने से एक पक्ष के दो लोग घायल
Comments
Post a Comment