रीवा | लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व अपने साथी के साथ घर की ओर जा रहे एक युवक को सुनियोजित तरीके से ले जाकर बंद कमरे में मारपीट किये जाने से हुई मौत मामले में दोनों पक्षों का साक्ष्य सुने जाने के बाद मऊगंज न्यायालय के प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अदालत से 3 आरोपियों को आजीवन कारावास तथा अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है। इस मामले में लोक अभियोजक अधि. जयलाल साकेत ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुये बताया कि 7 दिसम्बर 2015 की रात लगभग 9 बजे पाड़र गांव से रजनीश पटेल पुत्र रामलाल पटेल निवासी छोटी नरैनी थाना मऊगंज अपने घर की ओर जा रहा था। तभी आरोपी निशान्त पटेल, पिन्टू उर्फ संजीव पुत्र बंशबहादुर, अन्नू उर्फ राजराखन मिल गये तथा सुनियोजित तरीके से उसे एक घर में बुला ले गये। जहां ले जाकर तीनों आरोपियों ने उसके साथ जमकर मारपीट की। सिर में संघातिक चोट की वजह से रजनीश की मौत हो गई। जिसके बाद उक्त आरोपी रजनीश को उसी हालत में लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जिसे लेकर तीनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाना शुरू कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना शुरू कर दी। पुलिस इस मामले में हाथ-पैर मार रही थी, तभी मृतक के एक साथी योगेन्द्र पटेल द्वारा दर्ज कराई गई एफआईआर पर ध्यान केंद्रित किया गया। जिसके बाद पुलिस ने योगेन्द्र से पूछताछ शुरू की और उसने सारी घटना को पुलिस से अवगत करा दिया। जिसके मुताबिक आरोपियों ने रजनीश के साथ मारपीट किया जाना साबित हो गया। इस मामले में विद्वान न्यायाधीश संजीव पाण्डेय की अदालत ने दोनों पक्षों से जिरह के बाद आरोपियों को धारा 307 के तहत आजीवन कारावास एवं एक हजार रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है। जबकि धारा 323, 342 के तहत आरोपियों को 6 माह का कारावास व 5 सौ रुपये के अर्थदण्ड से दंडित किया गया है। शासन की ओर से एड. जयलाल साकेत लोक अभियोजक ने पैरवी की।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment