रीवा। रीवा रेल यात्री जनकल्याण संघ द्वारा आगामी 5 जून को एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। जनकल्याण संघ के संयोजक प्रकाश चंद शिवनानी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि 5 जून की बैठक में रीवा, सतना एवं सीधी सांसद के साथ महाकौशल प्रांत के सांसदों को उपस्थित होने का आग्रह किया गया है।
श्री शिवनानी ने बताया कि तीनों सांसदों को रेल सुविधाओं के विस्तार के लिए संयुक्त रूप से उठानी होगी। जनकल्याण संघ ने पत्र लिखकर सांसदों से मांग की है कि रीवा पुणे एवं रीवा बांद्रा के लिए ट्रेनों की घोषणा तो कर दी है परंतु अभी तक कोई निश्चित तिथि की घोषणा नही की गई है, जिसे शीघ्र चलाया जाय।
संघ ने बताया कि इसके पूर्व भी जबलपुर से चलने वाली गरीबरथ को इलाहाबाद से चलाने की घोषणा रेलवे द्वारा की गई लेकिन तिथि की घोषणा नही की गई थी जिससे राजनैतिक दबाव के चलते संभव न हो सका, कहीं ऐसा ही परिणाम रीवा-पुणे एवं रीवा-बांद्रा के लिए चलाई जाने वाली ट्रेन को भी भुगतना न पड़ जाए।
जबलपुर-अमरावती (12160) का विस्तार रीवा तक किया जाना चाहिए जिससे रेलवे के राजस्व में बढ़ोत्तरी के साथ रीवा से नागपुर के यात्रियों को भी लाभ मिल सकेगा। साथ ही यात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए रीवा-इंदौर एवं रीवा-राजकोट को प्रतिदिन चलाया जाए।
रेलयात्री जनकल्याण संघ ने यह भी मांग रखी है कि रीवा-बिलासपुर को 11 जुलाई से एक्सप्रेस के रूप में चलाया जाना प्रस्तावित किया गया था, जिसे विस्तारित कर रायपुर अथवा दुर्ग तक के लिए चलाया जाय।
Comments
Post a Comment