रीवा। लम्बे समय से विंध्य क्षेत्र से उठ रही मांग को आखिरकार रेलवे ने पूरा कर दिया है। जी हां हम बात कर रहे हैं विंध्य की राजधानी रीवा से मुंबई और पुणे के लिए ट्रेन चलाने की मांग थी। जिसे रेल मंत्रालय ने हरी झण्डी दे दी है। विभाग ने न केवल सप्ताह में एक दिन चलने वाली इस ट्रेन का नंबर जारी कर दिया है, बल्कि जून माह के अंतिम सप्ताह से यह ट्रेन पटरी पर दौड़ने लगेंगी। जानकारों का मानना है कि जल्द ही अधिसूचना जारी हो जाएगी। जिसके बाद इन ट्रेनों में रिजर्वेशन का काम भी शुरू हो जाएगा। 22 घंटे में पूरा होगा सफर जानकारी के अनुसार रीवा से बांद्रा के बीच एक सप्ताहिक गाड़ी चलाई जाएगी। जिसमें एसी कोच के साथ ही जनरल कोच की व्यवस्था रहेगी। इस ट्रेन की रफतार सुपरफास्ट ट्रेन की होगी। सफर पूरा करने में ट्रेन को 22 घंटे का समय लगेगा। व्यापारियों का मानना है कि औद्योगिक नगरी से जुड़ने पर व्यापार को नया आयाम मिलेगा। गत पांच मई को जबलपुर में आयोजित महाप्रबंधक स्तरीय बैठक में रीवा से मुंबई ट्रेन का प्रस्ताव तैयार किया गया था। जिसके बाद ट्रेन के नम्बर जारी किए गए हैं। यह होगा टाइम टेबल रीवा से पुणे सुफरफास्ट ट्रेन क्रमांक 01656 सोमवार को 5 बजे रवाना होगी। जो कि मंगलवार की सुबह 4.5 पर पहुंचेगी। उसी दिन सुबह 6.15 मिनट पर गाड़ी संख्या 01655 के रूप में रीवा के लिए रवाना होगी और बुधवार की सुबह 10 बजे रीवा पहुंचेगी। इसी तरह रीवा से बांद्रा जाने वाली सप्ताहिक ट्रेन क्रमांक 01706 सुबह 10 बजे होगी जो अगले दिन 11.15 मिनट में बांद्रा स्टेशन पहुंचाएगी। जहां से शुक्रवार को 23.15 मिनट में रीवा के लिए गाड़ी संख्या 01705 के रूप में रवाना होगी। जो कि रविवार की रात 12.15 मिनट पर रीवा रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रीवा से ट्रेनों की संख्या 11 हुई रीवा रेलवे स्टेशन से अब तक 9 ट्रेन चलती थीं। अब उनकी संख्या बढ़कर 11 हो जाएगी। वर्तमान में रीवा से जो ट्रेनें चल रहीं हैं उसमें इंदौर इंटरसिटी, जबलपुर इंटरसिटी, रीवा-जबलपुर शटल, रीवा-नईदिल्ली आनंदविहार, रीवा- बिलासपुर ट्रेन, रीवा-नागपुर, रेवांचल एक्सप्रेस, रीवा-राजकोट, चिरमिरी चल रही हैं। इन दोनों सप्ताहिक ट्रेनों को जोड़ दिया जाए तो इनकी संख्या 11 पहुंच जाएगी। 15 साल बाद मांग हुई पूरी रीवा से मुंबई ट्रेन की बात विगत 15 वर्षों से हो रही है। तात्कालीन भाजपा सांसद चंद्रमणि त्रिपाठी ने यह मांग उठाई थी। जिसके बाद पूर्व सांसद देवराज सिंह व वर्तमान सांसद जनार्दन मिश्र ने भी मांग उठाई। तकरीबन 15 साल बाद मांग पूरी हुई है। इनकी मांग अब भी अधूरी जिलेवासियों ने इलाहाबाद को सीधे रीवा से जोड़ने के लिए ट्रेन लाइन एवं ट्रेन की मांग की थी। त्योंथर के प्रतिनिधि मण्डल ने भी सांसद से मुलाकात कर अपनी मांग रखी थी। हालांकि सांसद द्वारा मांग पत्र में मांग होने के बावजूद इस ओर ध्यान नहीं दिया गया। यही कारण है रीवा से मुंबई, व रीवा से इलाहाबाद ट्रेन की मांग अधूरी रह गई थी। बता दें कि जीवापार्जन के लिए अधिकतर मजदूर वर्ग बाहर जाया करते थे। उन्हें मुंबई जाने के लिए सतना या कटनी की दूरी तय करनी पड़ती थी।
रीवा | विगत दिनो संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल गया | तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को 16 खोखे मिले | वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...
very nice article Sapne Me Dekhna
ReplyDeletevery nice article GB WhatsApp
ReplyDeleteVery very nice information mp news
ReplyDelete