रीवा | विगत कुछ दिनों से नगर में उत्पन्न हो रहे पेयजल संकट को लेकर उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ला ने शुक्रवार को अमृत योजना के तहत पाइप लाइन बिछाने व व्यवस्था की विस्तार से समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिये कि तत्परता पूर्वक हर मोहल्ले व वार्ड में पाइप लाइन बिछाने का कार्य किया जाय कोई भी घर ऐसा न हो जहां मीठा पानी न पहुंच सके। उद्योग मंत्री ने इस बात पर बल दिया कि रानीतालाब एवं कुठुलिया वाटर फिल्टर प्लांट को अपग्रेड करें तथा पानी की टंकिया पूरी भरी जांय ताकि शहर में पेयजल की सुगमता से आपूर्ति हो व लोगों के घरों में आसानी से पानी पहुंचे। सड़क का नुकसान न हो इस अवसर पर उद्योग मंत्री ने कहा कि पाइप लाइन डालने के लिये कंक्रीट सड़क के किनारे पेपर ब्लाक लगायें ताकि पाइप बिछाते समय सड़क का नुकसान न हो। उन्होंने नगर पालिक निगम के अधिकारियों से कहा कि लोगों को नवीन कनेक्शन लेने हेतु प्रेरित करने के लिये अभियान चलायें । ताकि समय से कार्य पूर्ण हो सकें श्री शुक्ल ने सीवरेज व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि सभी कार्यों की नगर निगम कार्यरत एजेंसी की मॉनीटरिंग करे ताकि समय में कार्य पूर्ण हो सकें। उन्होने बिछिया नदी सफाई व गहरीकरण कार्य की भी जानकारी कमिश्नर नगर निगम से प्राप्त की। बैठक में महापौर ममता गुप्ता, पार्षद शिवदत्त पाण्डेय, कमिश्नर नगर कर्मवीर शर्मा, कार्यपालन यंत्री निगम शैलेन्द्र शुक्ल, राजेश पाण्डेय सहित नगर निगम के अधिकारी व कार्यरत एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित थे। -
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment