रीवा : प्रेमी जोड़ों का लव पाइंट बन गया है गंगा वाटिका, स्कूल, कॉलेज से बंक मार गंगा वाटिका में क्या कर रही है आपकी औलाद
इन दिनों शहर में स्थित गंगा वाटिका को प्रेमी जोड़ों ने लव पाइंट बना दिया है। ये कपल्स अधिकत्तर स्कूल और कॉलेज से बंक मारकर यहां आते हैं और घंटों गुफ्तगू में मशगूल रहते हैं। वहीं इनके अभिभावकों को कोई परवाह नहीं है कि इनकी औलाद वाटिका में क्या कर रही है। यह वाटिका फैमिली के घूमने-फिरने व बच्चों के मनोरंजन के लिए बनाई गई है, लेकिन यहां कुछ ओर ही चल रही है। कई बार तो ये प्रेमी जोड़े अश्लीलता करने से भी नहीं चूकते हैं।
फोटो शेसन को लेकर युवा वर्गों में अलग ही अंदाज नजर आ रहा है। यूं तो गंगा वाटिका की स्थापना कोठी कम्पाउंड विकास परियोजना के साथ ही बच्चों और उनके पैरेंट्स के खाली समय में पार्क में बैठकर मनोरंजन के लिए बनाई गई थी। लेकिन यह वाटिका धीरे-धीरे करके प्रेमी जोड़ों के लिए अनुकूल लग रही है। बुधवार को वाटिका में कुछ इस तरह के नजारे को कैमरे में कैद किया जहां प्रेमी जोड़े आपस में बैठकर लम्बे समय से बातचीत करते बैठे हुए थे। हालांकि कैमरे को देखते ही कई जोड़े इधर-उधर अपना चेहरा छिपाते हुए वाटिका से निकल गए।
पहुंचते हैं छात्र-छात्राएं
गंगा वाटिका में पहुंचने वाले प्रेमी जोड़ों में ज्यादातर कॉलेज और स्कूल के हैं। घर से कॉलेज पढ़ाई करने के लिए पहुंचने वाले ऐसे छात्र-छात्राएं वाटिका में पहुंचकर शायद अपने भविष्य जीवन को लेकर आपसी चर्चा करते मशगुल रहे। जिन प्रेमी युगलों की नजर कैमरे में पड़ी वे तो निकल गए जबकि कई ऐसे जोड़े भी रहे जो आपस में बातचीत करते हुए वाटिका में घंटों समय व्यतीत किए।
bht shi post ki h sir apne
ReplyDelete