जबलपुर। जबलपुर से बांद्रा (मुंबई) जाने वाली स्पेशल ट्रेन को जल्द ही रीवा से बांद्रा तक चलाने जा रहा है। इसकी वजह ट्रेन को पैसेंजर न मिलना है। दरअसल, पश्चिम मध्य रेलवे जोन ने जबलपुर से बांद्रा तक हफ्ते में एक दिन स्पेशल ट्रेन चलाई, लेकिन ट्रेन के लंबे रूट की वजह से जबलपुर से मुंबई जाने के लिए पैसेंजर इसमें रिजर्वेशन नहीं करा रहे हैं। हालात यह हैं कि ट्रेन को 50 फीसदी भी पैसेंजर नहीं मिल रहे। रेलवे ने जब इसकी समीक्षा की तो जबलपुर से इस ट्रेन को बढ़ाकर रीवा से रवाना करने का निर्णय लिया गया। रूट हो गया और लंबा जबलपुर-बांद्रा स्पेशल को रीवा से चलाने पर इसका रूट और लंबा हो जाएगा। दरअसल, ट्रेन को पैसेंजर न मिलने की एक वजह ट्रेन का लंबा रूट है। यह ट्रेन जबलपुर से भोपाल होते हुए सूरत से मुंबई पहुंचती है। जिससे मुंबई जाने वाले पैसेंजर इसका उपयोग नहीं करते। अटारी और दूसरी स्पेशल के हाल पर मंथन जबलपुर से इस समय 6 स्पेशल ट्रेनें चल रही हैं। जिसमें जबलपुर से अटारी को भी 40 से 50 फीसदी पैसेंजर मिल रहे हैं, बाकी सीट खाली जा रही हैं। रेलवे ने इसकी भी समीक्षा शुरू कर दी है। 19 जून को सभी स्पेशल ट्रेन का समय बढ़ेगा। रेलवे बोर्ड इनमें से कितनी ट्रेनों का समय बढ़ा सकता है, यह ट्रेन में मिलने वाले पैसेंजरों से तय होगा। जोन किसी भी स्पेशल ट्रेन को बंद करने के मूड में नहीं है। यही वजह है कि ट्रेन के लिए पैसेंजर तलाशने के लिए जोन और मंडल ने भी प्रयास शुरू कर दिए हैं। ये चलती है स्पेशल - जबलपुर से पुणे - जबलपुर से बांद्रा - जबलपुर से अटारी - जबलपुर से संतराकाछी - जबलपुर से कोयम्बटूर - रीवा से भोपाल
रीवा | विगत दिनो संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल गया | तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को 16 खोखे मिले | वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...
Kab tak me chalne wali hai
ReplyDelete