शहर के अस्पताल चौराहे पर मंगलवार दोपहर परिजनों ने युवक का शव रखकर करीब एक घंटे तक प्रदर्शन किया। वे युवक की मौत के मामले की उच्च स्तरीय जांच कराए जाने की मांग पर अड़े थे। सूचना मिलने पर कोतवाली थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से चर्चा कर अश्वस्त किया कि मामले की जांच की जाएगी। युवक की यदि हत्या की गई है तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिसके बाद मामला शांत हो पाया और परिजन शव लेकर चले गए।
दरअसल उपरहटी निवासी रजनीश सोंधिया 18 वर्ष और उसका साथी अमन गुप्ता बाइक से रात में घर लौट रहे थे। शहर के पास नेशनल हाईवे में दोनों सड़क के किनारे घायल मिले थे। अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने रजनीश को मृत घोषित कर दिया। परिजनों का आरोप है कि यह हादसा नहीं बल्कि हत्या है। इसे दुर्घटना का रूप दिया जा रहा है।
शादी से लौट रहे थे युवक
घटना के शिकार हुए दोनों युवक बेला बैजनाथ गांव सोमवार रात वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए हुए थे। वे साफा बांधने का कार्य करते हैं और बारातियों की बुकिंग पर साफा बांधने के लिए बैजनाथ गांव गए थे। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद देर रात अपने घर वापस लौट रहे थे। पुलिस का मानना है कि प्रथम दृष्टया जिस तरह से सड़क के किनारे दोनों युवक घायल पाए गए हैं यह मामला दुर्घटना का है। जबकि परिजन आरोप लगा रहे हैं कि यह मामला हत्या का है। बहरहाल पुलिस की जांच और घायल अमन गुप्ता के स्वस्थ्य होने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
-------
परिजनों ने शव रखकर मामले की जांच कराए जाने पर अड़े हुए थे। उन्हें समझाइश दी गई है। जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि हादसा है या फिर हत्या। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
-एपी सिंह, थाना प्रभारी, कोतवाली।
फोटो- 20 : अस्पताल चौराहे के पास सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करते परिजन।
21 - परिजनों को समझाइश देते कोतवाली प्रभारी।
सड़क के किनारे घायल मिला था युवक
Comments
Post a Comment