रीवा। मनगवां-चाकघाट एवं सतना-बेला फोरलेन निर्माण की उम्मीदें जल्द पूरी होती नहीं दिख रही। बीओटी योजना के तहत इन सड़कों को बनाने वाली कंपनी टॉपवर्थ प्राइवेट लिमिटेड का ठेका निरस्त होना तय हो गया है इसकी प्रक्रिया भी एमपीआरडीसी ने पूर्ण कर ली। इसके पहले सहयोगी बैंक पार्टनर इलाहाबाद बैंक मुंबई को नई एजेंसी तय करने 6 माह का समय दिया गया था। समय पूर्ण होने के बाद भी बैंक सड़कों को बनाने नई एजेंसी तय नहीं कर पाया है। इससे अब ठेका निरस्त की कार्रवाई प्रांरभ होगी। सतना बेला एवं मनगवां-चाकघाट फोरलेन सड़क का निर्माण वर्ष 2013 में टॉपवर्थ लिमिटेड को बीओटी योजना में दिया गया था। ठेका निरस्त करने का नोटिस निजी पूंजी निवेश से बनने वाली इस सड़क को दो वर्ष में पूरा करना था। लेकिन निर्माण के दौरान वर्ष 2015 में टॉपवर्थ एवं पेटी कांट्रेक्टर दिलीप बिल्डकॉन का भुगतान को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद कार्य रुक गया। इसके बाद दो वर्ष तक काम प्रांरभ नहीं होने पर एमपीआरडीसी ने ठेका निरस्त करने का नोटिस जारी किया। बुधवार तक पूर्ण हो जाएगा मरम्मत कार्य निर्माण बंद होने के बाद परिवहन सुचारू रखने एमपीआरडीसी सड़क का मरम्मत करवा रहा है। इसके तहत सतना-बेला मार्ग में माधवगढ़, महुरक्ष मोड़ एवं सज्जपुर के पास बचा पैंचवर्क में बुधवार तक डामर करने का दावा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। इसके बाद इस मार्ग में बचे हुए छोटे-छोटे पैंच वर्क पूर्ण कर लिए जाएंगे। बारिश में नहीं बंद होगा हाईवे एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया मनगवां-चाकघाट सड़क में मरम्मत कार्य पूर्णता की ओर है बारिश में सड़क की मानीटरिंग की जाएगी। साथ ही डामर की कोडिंग सड़क पर की जारही है जिससे सड़कों पर पानी नहीं रुके। सतना-बेला एवं मनगवां-चाकघाट सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी टॉपवर्थ का ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है इसके पहले नोटिस जारी कर पाटनर बैंक को छह महीने का समय नई एजेंसी निर्धारित करने समय दिया गया था। पीके जोशी, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment