रीवा। मनगवां-चाकघाट एवं सतना-बेला फोरलेन निर्माण की उम्मीदें जल्द पूरी होती नहीं दिख रही। बीओटी योजना के तहत इन सड़कों को बनाने वाली कंपनी टॉपवर्थ प्राइवेट लिमिटेड का ठेका निरस्त होना तय हो गया है इसकी प्रक्रिया भी एमपीआरडीसी ने पूर्ण कर ली। इसके पहले सहयोगी बैंक पार्टनर इलाहाबाद बैंक मुंबई को नई एजेंसी तय करने 6 माह का समय दिया गया था। समय पूर्ण होने के बाद भी बैंक सड़कों को बनाने नई एजेंसी तय नहीं कर पाया है। इससे अब ठेका निरस्त की कार्रवाई प्रांरभ होगी। सतना बेला एवं मनगवां-चाकघाट फोरलेन सड़क का निर्माण वर्ष 2013 में टॉपवर्थ लिमिटेड को बीओटी योजना में दिया गया था। ठेका निरस्त करने का नोटिस निजी पूंजी निवेश से बनने वाली इस सड़क को दो वर्ष में पूरा करना था। लेकिन निर्माण के दौरान वर्ष 2015 में टॉपवर्थ एवं पेटी कांट्रेक्टर दिलीप बिल्डकॉन का भुगतान को लेकर विवाद हो गया जिसके बाद कार्य रुक गया। इसके बाद दो वर्ष तक काम प्रांरभ नहीं होने पर एमपीआरडीसी ने ठेका निरस्त करने का नोटिस जारी किया। बुधवार तक पूर्ण हो जाएगा मरम्मत कार्य निर्माण बंद होने के बाद परिवहन सुचारू रखने एमपीआरडीसी सड़क का मरम्मत करवा रहा है। इसके तहत सतना-बेला मार्ग में माधवगढ़, महुरक्ष मोड़ एवं सज्जपुर के पास बचा पैंचवर्क में बुधवार तक डामर करने का दावा विभाग के अधिकारी कर रहे हैं। इसके बाद इस मार्ग में बचे हुए छोटे-छोटे पैंच वर्क पूर्ण कर लिए जाएंगे। बारिश में नहीं बंद होगा हाईवे एमपीआरडीसी के अधिकारियों ने बताया मनगवां-चाकघाट सड़क में मरम्मत कार्य पूर्णता की ओर है बारिश में सड़क की मानीटरिंग की जाएगी। साथ ही डामर की कोडिंग सड़क पर की जारही है जिससे सड़कों पर पानी नहीं रुके। सतना-बेला एवं मनगवां-चाकघाट सड़क का निर्माण करने वाली कंपनी टॉपवर्थ का ठेका निरस्त करने की प्रक्रिया चल रही है इसके पहले नोटिस जारी कर पाटनर बैंक को छह महीने का समय नई एजेंसी निर्धारित करने समय दिया गया था। पीके जोशी, महाप्रबंधक एमपीआरडीसी
रीवा | विगत दिनो संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल गया | तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को 16 खोखे मिले | वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...
Comments
Post a Comment