मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मुकुंदपुर व्हाइट टाईगर सफारी के सभी कार्य समय-सीमा में और प्राथमिकता से पूरे किये जायें। इसके लिये राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में इस संबंध में समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खनिज, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफारी के तत्कालिक कार्यों के लिये दस करोड़ रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा कैम्पा फण्ड से राशि की व्यवस्था की जायेगी। इन्क्लोजर बनाने का काम पहले पूरा किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि छह इन्क्लोजर बन गये हैं। ग्यारह इन्क्लोजर का काम चल रहा है। जारी वित्तीय वर्ष में करीब 30 करोड़ लागत के कार्य किये जायेंगे। वन्य-प्राणियों के इन्क्लोजर निर्माण के बाद वन्य-प्राणी चिकित्सालय तथा उसके बाद इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के.मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment