मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने निर्देश दिये हैं कि मुकुंदपुर व्हाइट टाईगर सफारी के सभी कार्य समय-सीमा में और प्राथमिकता से पूरे किये जायें। इसके लिये राज्य शासन द्वारा आवश्यक राशि उपलब्ध करवाई जायेगी। मुख्यमंत्री श्री चौहान आज यहाँ मंत्रालय में इस संबंध में समीक्षा बैठक ले रहे थे। बैठक में वन मंत्री डॉ. गौरीशंकर शेजवार, खनिज, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री राजेन्द्र शुक्ल और मुख्य सचिव श्री बी.पी.सिंह उपस्थित थे। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सफारी के तत्कालिक कार्यों के लिये दस करोड़ रूपये उपलब्ध कराये जायेंगे। इसके अलावा कैम्पा फण्ड से राशि की व्यवस्था की जायेगी। इन्क्लोजर बनाने का काम पहले पूरा किया जायेगा। बैठक में बताया गया कि छह इन्क्लोजर बन गये हैं। ग्यारह इन्क्लोजर का काम चल रहा है। जारी वित्तीय वर्ष में करीब 30 करोड़ लागत के कार्य किये जायेंगे। वन्य-प्राणियों के इन्क्लोजर निर्माण के बाद वन्य-प्राणी चिकित्सालय तथा उसके बाद इंटरप्रिटेशन सेंटर का निर्माण किया जायेगा। बैठक में उपस्थित अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव द्वय श्री अशोक वर्णवाल और श्री एस.के.मिश्रा सहित वन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रीवा | विगत दिनो संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल गया | तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को 16 खोखे मिले | वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...
Comments
Post a Comment