भोपाल। शहर के एमपी नगर इलाके में एक मॉल में स्थित होटल कोर्टयार्ड मैरिएट में बम रखे होने की सूचना के बाद हड़कंप मच गया। किसी अज्ञात व्यक्ति ने डायल 100 पर फोन कर होटल में बम रखे होने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस और बम स्कॉड तुरंत मौके पर पहुंचा और होटल को खाली कराकर जांच शुरू की। बम की सूचना मिलने के बाद होटल में ठहरे गेस्ट घबरा गए थे। गौरतलब है कि सोमवार को भी डॉयल 100 पर जिला कोर्ट उड़ाने की धमकीभरा फोन आया था। इसके बाद पुलिस के बम और डॉग स्कॉड ने पहुंचकर वहां कोर्ट की जांच की। इससे पहले भी भोपाल और हबीबगंज रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी भी मिली थी।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment