रीवा-बिलासपुर पैसेंजर में एक आरोपी ने महिला यात्री के हाथ पर ब्लेड चलाकर बैग छीन लिया और चलती ट्रेन से कूद गया। इस घटना से कोच में हड़कंप मच गया। यात्रियों ने ट्रेन रोककर आरोपी की तलाश भी की। लेकिन रात के अंधेरे में वह गायब हो गया। यात्री की रिपोर्ट पर जीआरपी ने मामला पंजीबद्ध किया है। बैग के अंदर मंगलसूत्र, नगद व मोबाइल समेत 39 हजार के सामान थे। जीआरपी थाने के अनुसार घटना शनिवार रात 1.30 बजे की है। जबड़ापारा पाठक बीही बगीचा के पास रहने वाली दिव्या सिंह पति अनिल सिंह (38) का रीवा में मायका है। वह मायके से इस ट्रेन में लौट रही थी। उन्हें छोड़ने भाई दिलीप सिंह भी आ रहा था। इसके अलावा बेटा भी साथ में था। उनका रिजर्वेशन एस-4 के बर्थ क्रमांक 3, 5 व 6 में था। मैहर से 10 किमी दूर झुकही स्टेशन में ट्रेन खड़ी हुई। थोड़ी देर बाद सिग्नल मिलते ही ट्रेन रवाना हुई। इस बीच लगभग 30 वर्ष का एक युवक महिला यात्री के कंधे में लटकते बैग को छीनने ब्लेड चला दिया। इसके वह फरार हो गया। यात्री ने हिम्मत नहीं हारी और कोच के गेट तक उसे पकड़ने के लिए दौड़ी। तब तक वह ओझल हो चुका था। घटना से अन्य यात्री भी दहशत में आ गए। महिला ने बिलासपुर पहुंचकर घटना की रिपोर्ट जीआरपी थाने में दर्ज कराई। आरोपी के खिलाफ जीआरपी ने धारा 394 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है। घटना की डायरी कटनी जीआरपी को भेजी जाएगी। संदेह पर जीआरपी ने उतारा आरोपी युवक घटनास्थल से पहले ही कोच में चढ़ गया था। वह एक यात्री के पैर का पायल निकाल रहा था। जिसे महिला यात्री ने देखा लिया। उसकी इस हरकत के बाद संबंधित यात्री को उन्होंने सतर्क भी किया। बाद में ट्रेन में तैनात जीआरपी स्टॉफ को सूचना दी गई। इसके बाद स्टॉफ पहुंचा और उसने युवक को ट्रेन से उतारा। लेकिन आधे घंटे बाद वह दोबारा कोच में आ गया और घटना को अंजाम देकर फरार हो गया। एक घंटे रोकी गई ट्रेन इस घटना के चलते यात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोक दी। इसके बाद महिला यात्री का भाई और कुछ अन्य यात्री आरोपी की तलाश करने नीचे उतरे। इसके चलते ट्रेन करीब एक घंटे तक खड़ी रही। रात 2.30 बजे वहां से छूटी।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment