WhatsApp में आ गया नया फीचर, क्या आपने किया अपडेट?
गैजेट न्यूज। WhatsApp ने अपने सभी यूजर्स के लिए Pin to Top Chat फीचर लॉन्च कर दिया है। इस फीचर के आने बाद हम अपने फेवरेट चैट या जिनसे फ्रिक्वेंटली चैट करते हैं उन्हें ऊपर रख सकते हैं। अभी WhatsApp पर लगातार मैसेज आने से जिससे हम चैट कर रहे होते हैं वो पीछे चला जाता है। अब ऐसा नहीं होगा। महीने के शुरूआत में इस फीचर को सिर्फ एंड्रॉइड बीटा यूजर्स के लिए लाया गया था लेकिन अब इसे सभी एंड्रॉइड यूजर्स के लिए लॉन्च कर दिया गया है। ऐसे यूज करें नया फीचर... इस फीचर को यूज करने के लिए हम जिस फ्रेंड से बार-बार बात करते हैं, उसके नाम पर टैप करना होगा। टैप करने पर आपको एक पिन (बोर्ड पिन की तरह) दिखाई देगी उस पर टैप करने से वह नंबर Pin हो जाएगा। इस तरह हम तीन नंबर को Pin कर सकते हैं। Pin होने के बाद यह ये तीनों नंबर सबसे ऊपर रहेंगे। दूसरे मैसेज आने पर भी ये नंबर ऊपर ही बने रहेंगे।
Comments
Post a Comment