शहडोल। अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन आरोपियों को बुढ़ार, धनपुरी व अमलाई पुलिस के संयुक्त प्रयास से गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गये आरोपियों ने न केवल शहडोल संभाग में बल्कि प्रदेश के कई थानों की पुलिस की नाक में दम कर रखा था। जिनकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। पुलिस के लाख प्रयासों के बाद भी आरोपी चकमा देने में सफल हो जाते थे। आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस पूछताछ कर रही है। आरोपियों की अमलाई थानान्तर्गत शंभूलाल पाव पिता लोभन पाव निवासी कर्रावन द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसमें पीड़ित द्वारा बताया गया था कि 12 जून को वह अपनी चाची प्रेमा बाई के साथ केनरा बैंक बुढ़ार पैसे निकालने आया था। जहां से 16 हजार रुपये निकालने के बाद वह वापस लौट रहे थे। इसी दौरान बटुरा-बिछिया के बीच में नाला के पास तीन अज्ञात आरोपी पैसे व आधार कार्ड लूटकर फरार हो गये। पीड़ित की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। बड़ी वारदातों को देते थे अंजाम बताया जा रहा है कि आरोपी ओम प्रकाश कंजर ने अपने साथियों के साथ मिलकर सिंगरौली जिले के बैढ़न थानान्तर्गत 10 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। जिस पर थाना में आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 30/16 धारा 392 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। इसी प्रकार बैढ़न थानान्तर्गत ही 5 लाख की एक अन्य लूट की वारदात को अंजाम दिया गया था। उक्त मामले में भी अपराध क्रमांक 463/16 धारा 379, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक सिंगरौली द्वारा 5 हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। वहीं आरोपी अरुण उर्फ लेदहा के विरुद्ध मझौला एवं चुरहट में 3 स्थाई वारंट लंबित है। अभिरक्षा में लेकर की पूछताछ जांच में जुटी पुलिस ने संदेह के आधार पर पप्पू कंजर उर्फ विनोद कंजर पिता मटरू कंजर 20 वर्ष निवासी भोलगढ़,अरुण उर्फ लेदहा कंजर निवासी चुआही थाना मझौली हाल मुकाम भोलगढ़ व ओम प्रकाश उर्फ बच्चा निवासी भोलगढ़ को अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने लूट की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली। पुलिस ने लूट के पैसे, आधार कार्ड व वारदात को अंजाम देने के लिये प्रयुक्त मोटर साइकिल बरामद कर ली गई है। इन्हे भी तलाश उक्त तीनो आरोपियों को न केवल संभाग की पुलिस को बल्कि प्रदेश के अन्य थाना की पुलिस भी तलाश रही थी। आरोपियों के विरुद्ध अमलाई, बुढ़ार, शहडोल कोतवाली, अनूपपुर, पाली, नौरोजाबाद, उमरिया, बैढ़न, एमपी नगर थाना भोपाल, थाना सिविल लाईन चोरहटा, कोलगवां, मैहर, मझौली, चुरहट कोतवाली, पेन्ड्रा, बिलासपुर में लूट और चोरी के तीन दर्जन से अधिक मामले पंजीबद्ध है।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment