फोटो- 14 - थाने में शिकायत करने के बाद जानकारी देता बस चालक और क्लीनर।
स्टैंड में बस को पहले निकालने को लेकर हुआ था विवाद
रीवा।
सिविल लाइन थाना के रेवांचल बस स्टैण्ड से मंगलवार की दोपहर साढ़े 12 बजे चित्रकूट के लिए रवाना हुई एमबीबीएस कंपनी की यात्री बस को हमलावर आरोपियों ने ढेकहा के पास रोक लिया और चालक अशोक गौतम पुत्र ददन प्रसाद गौतम निवासी करौहा थाना सेमरिया के साथ गाली-गलौज करने के साथ ही मारपीट करके घायल कर दिया। घटना के बाद बस चालक यात्री बस लेकर थाना पहुंचा और मारपीट की घटना की शिकायत पुलिस में की है। घायल का आरोप है कि आरोपी शशांक पांडेय, सत्यनारायण पाण्डेय, बिल्लू सहित आधा दर्जन की संख्या में रहे लोगों ने उनके साथ बस रोककर मारपीट किए हैं।
शशांक पांडेय आए दिन सभी से करता है विवाद
उन्होंने बताया कि आरोपी शशांक पाण्डेय रेवांचल बस स्टैण्ड में बसों में यात्री भरने को लेकर दलाली का कार्य करता है। वह आए दिन बस कर्मचारियों के साथ गाली-गलौज एवं विवाद कर रहा है। इतना ही नहीं बस स्टैण्ड पहुंचने वाले यात्रियों के साथ भी वह बदसलूकी करने से बाज नहीं आ रहा है। लोगों को जबरन अपनी बस में बैठाने और अपनी बस को पहले लगाने के लिए विवाद कर रहा है।
बस निकालने को लेकर हुआ था विवाद
रेवांचल बस स्टैण्ड में चालक अशोक गौतम और शशांक पाण्डेय के बीच स्टैण्ड से बस निकालने को लेकर विवाद हुआ था। बताया जा रहा है कि अशोक गौतम अपनी बस पहले निकालने लगा। जिसका आरोपी विरोध करते हुए बस पीछे करने के लिए लगातार न सिर्फ दवाब बना रहा था बल्कि वह बस रोकने का भी प्रयास किया था। तू-तू मैं-मैं के बीच बस चालक अपने गतंव्य के लिए बस स्टैंड से अपनी बस लेकर निकल गया। जिसके बाद आरोपी अपने कुछ साथियों के साथ बाइक से यात्री बस का पीछा किया और ढेकहा के पास जैसे ही बस पहुंची वह सामने बाइक खड़ी करके बस रुकवाया और चालक के साथ मारपीट करने लगा। इस विवाद के दौरान बस में सवार यात्रियों में भी दहशत का माहौल निर्मित हो गया था।
Comments
Post a Comment