मीना बाजार में खरीदी करने के दौरान 30 वर्षीय महिला के साथ छेड़खानी के चलते उपजे विवाद ने हनुमना कस्बे में तनाव की स्थिति निर्मित कर दी है और इस विवाद के बाद भारी पुलिस बल को सुरक्षा-व्यवस्था के तहत तैनात किया गया है। वहीं दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों से 7 लोगों के खिलाफ मारपीट किए जाने का मामला दर्ज करके कार्रवाई कर रही है। तनाव को देखते हुए रात में ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित अजाक डीएसपी व प्रभारी एसडीओपी मनगवां ने मौके पर कानून व्यवस्था की कमान सम्हाल रखी थी। हालांकि देर रात तक मामला तूल पकड़ता रहा। पुलिस की कायमी के बाद अभी मामला शांत बताया गया है। ज्ञात हो कि हनुमना एवं मऊगंज में दो जातिगत समुदाय में आए दिन तनाव की स्थिति निर्मित होती है। इसके पूर्व ही मऊगंज थाने क्षेत्र में गुप्ता और ब्राह्मण समाज के बीच तनाव हो गया था। मामला तूल न पकड़े इसके लिए ऐहतियात के तौर पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। सूत्रों की माने तो खान परिवार की ओर से मौजूदा विधायक व गुप्ता परिवार की ओर से पूर्व विधायक आमने-सामने हैं। हालात राजनैतिक पृष्ठभूमि में भी गर्म होता दिखाई दे रहा है। असहाय दिखी पुलिस रात तकरीबन डेढ़ बजे जैसे ही दोनों पक्षों ने थाने का घेराव करना शुरू किया थाना प्रभारी समरजीत सिंह व उनका स्टाफ मौके पर हालात का सामना करता रहा। लेकिन दूसरी तरफ थाने का मुंशी वायरलेस सेट पर अतिरिक्त बल की मांग करता रहा। हालात न बिगड़े इसके लिए मऊगंज, शाहपुर, नईगढ़ी, देवतालाब, गढ़, मनगवां, सोहागी का पुलिस बल मौके पर भेजा गया। जबकि जिला मुख्यालय से प्रभारी एसडीओपी एवं डीएसपी अजाक एलडी सिंह को मौके पर भेजा गया है। समाचार लिखे जाने तक हालात सामान्य बने हुए थे। क्या है घटनाक्रम बताया जा रहा है कि बुधवार की शाम तकरीबन 8 बजे पूरनचन्द्र गुप्ता की पत्नी मीना बाजार में खरीदी करने के लिए पहुंची थी। बाजार में मुस्लिम परिवार के लोगों द्वारा दुकानें लगाई गई हैं। खरीदी के दौरान महिला ने शोर मचाते हुए बच्चा खान और गोलू खान पर उसके साथ छेड़खानी किए जाने का आरोप लगाने लगी। इस घटना के बाद दोनों ही पक्ष के लोग एकत्रित हो गए और वाद-विवाद शुरू हो गया। बाद में देर रात दोनों पक्ष के लोग थाने पहुंचे थे। जहां थाने का घेराव करने के साथ ही थाना परिसर में भी विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मामला बढ़ता देख वरिष्ठ अधिकारियों को घटना से अवगत कराया गया और अन्य थानों से पुलिस बल एवं अधिकारियों के पहुंचने के बाद स्थिति काबू हो पाई। कर्फ्यू जैसा रहा माहौल दो समुदायों के बीच हुए विवाद के बाद गुरुवार को हनुमना कस्बे में कर्फ्यू जैसा माहौल रहा। एक तरफ पुलिस अफसरों की सायरन बजती गाड़ियां कस्बे में लगातार सर्चिंग कर रहीं थीं। तो दूसरी तरफ पूरा कस्बा पुलिस छावनी में तब्दील रहा। दिनभर कस्बे के लोग रात में हुए विवाद को लेकर चर्चा करते रहे कि यह विवाद बढ़ता है तो कस्बे के हालात और ज्यादा खराब हो सकते हैं। कारण यह कि दोनों पक्षों से जिस तरह हथियारबंद लोगों ने रात में उपद्रव मचाया था उसको लेकर दूसरे दिन भी स्थिति खराब होने की आशंका बनी रही। 7 लोगों पर मामला दर्ज पुलिस ने एक पक्ष से पूरनचन्द्र गुप्ता की शिकायत पर बच्चा खान, गोलू खान सहित एक अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। जबकि दूसरे पक्ष से बच्चा खान ने शिकायत की है और उसकी शिकायत पर गुप्ता परिवार के चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। ........ दो समुदायों में विवाद हुआ था। दोनों पक्षों की शिकायत पर 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। सुरक्षा-व्यवस्था के तहत पुलिस बल तैनात है। स्थिति सामान्य है। -शिव कुमार सिंह, एएसपी
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment