फोटो- 23 : घायल अस्पताल में इलाज कराते हुए।
मौके पर पहुंची पुलिस
रीवा।
समान थाना में संचालित पवार गैस एजेंसी के बाहर सोमवार की शाम लगभग 7 बजे आरोपियों ने गैस गोदाम के कर्मचारी रमेश तिवारी पर कट्टा से फायर करके उन्हें घायल कर दिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों द्वारा चलाई गई गोली उनके पैर में लगी है और उन्हें घायल अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। सूचना मिलने पर पुलिस घटना स्थल पहुंची और इस विवाद के मुख्य आरोपी अमित सोंधिया को हिरासत में ले लिया है।
क्या है घटना
बताया जा रहा है कि घायल रमेश तिवारी और आरोपी अमित सोंधिया दोनों पवार गैस एजेंसी के कर्मचारी हैं। दोनों के बीच एजेंसी में कामकाज और पैसे के लेन-देन को लेकर शाम लगभग साढ़े 4 बजे न सिर्फ कहा-सुनी हो गई थी बल्कि मामला तू-तू मैं-मैं में बदल गया था। जिसके बाद आरोपी अमित सोंधिया अपने साथियों को फोन करके एजेंसी बुला लिया। जहां लगभग आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे उसके साथियों ने रमेश के साथ मारपीट करते हुए कट्टा से फायर कर दिए। गोली का निशाना बना रमेश घायल हो गया है।
यह पहली घटना नहीं
पवार गैस एजेंसी के आसपास मारपीट, गोली चलने, चाकूबाजी जैसी घटनाएं कोई यह पहली नहीं है। पूर्व में भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं। हालांकि गैस एजेंसी के कर्मचारियों के बीच होने वाला विवाद शायद पहला है। वहीं घटना के बाद आसपास के क्षेत्र में सनाका खिचा रहा। सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ले रहे हैं। इनका कहना
गोली लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया है। अभी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कुछ कह पाउंगा।
सीएम शुक्ला, थाना प्रभारी, समान।
Comments
Post a Comment