रीवा/सतना। रीवा लोकायुक्त टीम ने सतना में बड़ी कार्यवाही की है। सतना नगर निगम कमिश्नर को रंगे हांथो 12 लाख रूपए नकद और तथाकथित 10 लाख रूपए कीमती सोना रिश्वत के तौर पर लेते पकड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार सतना की शकुन्तलम नर्सिग होम की संचालिका सुचित्रा अग्रवाल को नगर निगम सतना द्वारा नक्शे के अनुरूप नर्सिंग होम के निर्माण न होने पर नोटिस दी गई थी। जिसकी वर्तमान कीमत 12 करोड़ 50 लाख बताई जा रही है। जिस पर निगमायुक्त सुरेन्द्र कुमार कथुरिया द्वारा कार्यवाही से बचने के एवज में 50 लाख रूपए की रिश्वत मांगी गई थी, एडवांस के तौर पर 40 लाख रूपए नकदी मांगी गई। जिसकी शिकायत डॉ अग्रवाल द्वारा रीवा लोकायुक्त से की गई। जिसे संज्ञान में लेते हुए लोकायुक्त रीवा के प्रभारी एसपी देवेश पाठक ने टीम गठित कर कार्यवाही की। जिस पर सोमवार को दोपहर 3ः55 बजे सतना नगर निगम आयुक्त सुरेन्द्र कुमार कथुरिया को उनके निवास पर रंगे हांथो 12 लाख रूपए नगद और तथाकथित 10 लाख रूपए कीमती सोना के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment