अब गरीब परिवार झुग्गी-झोपड़ी की बजाय सुव्यवस्थित, सुन्दर पक्के घर में निवास करके अपना जीवन बेहतर तरीके से जी सकेंगे। तो वहीं शहर को झुग्गी, झोपड़ी मुक्त बनाने का भी प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शहर के वार्ड क्रमांक-9 सुन्दर नगर में बनाए जाने वाले आवास का भूमिपूजन करते हुए प्रदेश शासन के उद्योग खनिज मंत्री राजेन्द्र शुक्ला ने यह बात कही। उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजनान्तर्गत शहर और गावों में आवास बनाए जा रहे हैं। जिसमें खेल के मैदान, सामुदायिक भवन तथा अन्य अधोसंरचना के विकास कार्य भी कराए जाएंगे। आवासों का निर्माण होने के बाद गरीबों को अपना स्वयं का मकान मिल जाएगा। जिससे वे परिवारजनों के साथ खुशहाली भरा जीवन जी सकेंगे।
उन्होंने कहा कि गरीबों के आशियाने के लिए जमीन की समस्या नहीं होगी। गरीबों को मकान वहीं या उसके आसपास ही उपलब्ध कराए जाएंगे जहां वे निवास कर रहे हैं। इससे उनके जीवनयापन पर भी प्रभाव नहीं पड़ेगा। मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमिपूजन के बाद आवास का निर्माण तेजी से कराया जाए। मंत्री श्री शुक्ल ने सुन्दर नगर के वार्डवासियों को 20 लाख रुपए की लागत से बनाई जाने वाली नौ मीटर चौड़ी और लगभग एक किलोमीटर लम्बी सड़क की सौगात दी। इसी तरह वार्ड 9 एवं 10 में 1592 ईडब्लूएस और 456 एलआईजी भवन एवं उनमें बनने वाली दुकानों का भूमिपूजन किए।
ये रहे मौजूद
इस अवसर पर महापौर ममता गुप्ता, नगर निगम अध्यक्ष सतीश सोनी, रीवा जनपद अध्यक्ष के पी त्रिपाठी, पार्षद सतीश सिंह, अमिता सिंह सहित अन्य पार्षद, नगर निगम आयुक्त प्रवीण कुमार सिंह, कार्यपालन यंत्री शैलेन्द्र शुक्ल, प्राचार्य इंजीनियरिंग कालेज और बड़ी संख्या में नागरिक व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment