घटना के बाद से फरार चल रहे आरोपी को सिंगरौली में दबोचा गया
सीधी।
स्कार्पियो चालक की हत्या कर गाड़ी लूटने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से पूछंताछ कर माल बरामद की कार्रवाई की जा रही है। पूछताछ के दौरान कई अन्य खुलासे हो सकते है। दरअसल पकड़े गए तीन आरोपी के खिलाफ विभिन्न थानों में मामला दर्ज है। बता दें कि 19 जून के रात सीधी के सम्राट चौराह से आरोपी स्कार्पियो रीवा के लिए बुक किए थे। आरोपियों द्वारा चालक पिन्टू केवट गुढ़ थाना के बदवार में हत्या कर स्कार्पियो लूट लिया था। स्कार्पियो दूसरे दिन हनुमान में लावरिश हालत में जप्त किया गया था।
ये हैं आरोपी
हत्या की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों में रामगढ़ निवासी आशू गौतम, गोलू सिंह चौहान पटेहरा, अभिषेक मिश्रा मझौली, जैकी सिंह हनुमना, बलदाउ यादव भैंसौड़ हनुमना एवं एक अन्य शामिल है। जिन्हें अलग- अलग स्थानों से पुलिस द्वारा गिरप्तार किया गया है। आरोपियों द्वारा हत्या एवं
वाहन लूटने की घटना को स्वीकार करते हुए गायब सामग्री को भी पुलिस के हाथ सुपुर्द किया जा रहा हैं। बता दें कि चार आरापियों को पहले ही गिरप्तार कर लिया गया था, मंगलवार की दोपहर 1 बजे अभिषेक मिश्रा को रेवले पुलिस सिंगरौली ने गिरप्तार कर सिटी कोतवाली सीधी को सौंप दिया है। पुलिस पूछंताछ कर रही है।
इनका रहा योगदान
घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों की गिरप्तारी में कोतवाली सीधी टीआई अनिल उपाध्याय, गुढ़ टीआई विनोद सिंह एवं हनुमना टीआई समरजीत सिंह, आरक्षक अनिल नवैत, महाराण प्रताप सिंह का प्रमुख योगदान रहा है।
Comments
Post a Comment