किसानों की मौत का बदला किसान देंगे सीएम को
नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का बम्हनी, भगोहर एवं टमसार में किसान सभा
सीधी।
मप्र विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल का विंध्य क्षेत्र में किसान सभा के बहाने सरकार को हवा देने का अभियान शुरू हो गया है। जिस तारतम्य में जिले के बम्हनी में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुये श्री राहुल ने कहा कि प्रदेश सरकार जिस तरह मंदसौर में किसानों के ऊपर गोलियां बरसाई हैं। उसका बदला अब किसानों को आगामी विधानसभा चुनाव में देना होगा। उन्होंने कहा कि उपवास की नौटंकी करने वाले सीएम को वनवास देने की जरूरत है। इस दौरान पूर्व मंत्री इन्द्रजीत कुमार, कमलेश्वर द्विवेदी एवं सिहावल विधायक कमलेश्वर पटेल सहित कांग्रेस के कई नेता मौजूद रहे।
मंदसौर में किसानों के ऊपर गोली चलवाई
बम्हनी में आयोजित किसान सभा को संबोधित करते हुये नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने कहा कि भाजपा की प्रदेश सरकार किसानों पर गोलियां बरसा रही है। मंदसौर में किसान शांतिपूर्ण रूप से अपनी मांग को लेकर आंदोलन कर रहे थे इस दौरान सरकार के इशारे पर पुलिस ने आधा दर्जन किसानों को गोलियों से भूना है। इसका जवाब प्रदेश भर के किसान आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा को देंगे।
विधायक सीधे मुंह बात नहीं करते
नेता प्रतिपक्ष श्री राहुल ने सरकार पर आरोप लगाये हैं कि सरकार के नुमाइंदे प्रशासनिक तंत्र बिना रिश्वत लिये कोई काम नहीं कर रहे हैं। स्थिति यह है कि विधायक से मिलने भी लोग जाते हैं तो वे मिलते नही हैं जब मिलेंगे तो सीधे मुंह बात करने को तैयार नही हैं। भाजपा की ऐसी सरकार पर लानत है जो खुद किसान का बेटा कहने वाला मुख्यमंत्री किसानों पर गोलियां बरसा रहा है।
आरएसएस कार्यकर्ताओं से मुठभेड़ पर पुलिस पर ही होती है कार्रवाई
पुलिस प्रशासन को भी सचेत करते हुये श्री राहुल ने कहा कि पुलिस के साथ आरएसएस की जब मुठभेड़ होती है तो कार्रवाई पुलिस पर ही होती है। पुलिस भी सचेत हो जाए कि उन्हें बचाने वाले भाजपाई साथ नही देंगे। कटनी में हवाला कांड का खुलासा करने वाले पुलिस अधीक्षक का स्थानांतरण होने सहित प्रदेश के कई जिलों में पुलिस के साथ हुई वारदात पर पुलिस पर ही कार्रवाई हुई है।
Comments
Post a Comment