भोपाल/बैतूल। सरकारी स्कूल में 16 साल की लड़की की जरा सी नादानी नेे उसकी जिन्दगी को तार-तार कर दिया। यह मामला है फेसबुक फ्रेंडशिप और फिर प्यार का। बैतूल में सामने आई इस घटना ने एक बार फिर पेरेंट्स और युवतियों को संभलकर रहने का सिग्नल दे दिया है। यही नहीं सायबर पुलिस भी सोशल मीडिया संभलकर दोस्त बनाने के बारे में कई बार कह चुके हैं। इस फेसबुक फ्रेंड की ऐसी करतूत जानने के लिए जरूर पढ़ें ये खबर और रहें सतर्क... * बैतूल के ओल्ड एफकॉलोनी निवासी 16 साल की एक किशोरी सरकारी स्कूल में पढ़ती है। * पड़ोस में रहने वाली आंटी के फोन का इस्तेमाल कर इस किशोरी ने अपनी फेसबुक आईडी बना ली। * इसी फोन से वह फेसबुक पर एक्टिव रहती। * बाद में उसने अपना फोन खरीद लिया। * अपने फोन से फेसबुक पर एक्टिव रहने के दौरान ही एक लड़के ने उसे फ्रेंडशिप रिक्वेस्ट भेजी। * किशोरी ने रिक्वेस्ट एक्सेप्ट की। * अब उनकी रोज बातें होने लगी। * ये बातें पहले दोस्ती में बदलीं फिर प्यार में। * जब लड़के ने देखा कि अब किशोरी उसके प्रेम जाल में फंस चुकी है, तब उसे उसने मिलने बुलाया। * लड़के से मोबाइल पर बात करते हुए ही तय हुआ कि वे अमरावती में मिलेंगे। * लड़की लड़के से मिलने अमरावती पहुंची। यहां पहुंचते-पहुंचते शाम हो गई थी। * यहां लड़के ने उसे बताया कि वे गोवा जाएंगे। लड़के ने गोवा जाने वाली एसी स्लीपर बस में टिकिट बुक करवा रखी थीं। * एसी बस में सवार दोनों गोवा के लिए निकल पड़े। * प्रेम जाल में फंसाकर युवक ने किशोरी से गोवा जाते समय एसी कोच में ही रेप किया। * सुबह वे गोवा पहुंचे। * यहां तीन-चार दिन रुके। * इन दिनों में कई बार उनके बीच संबंध बने। * पांचवें दिन दोनों गोवा से निकले और अमरावती पहुंच गए। * यहां लड़के ने उसे 400 रुपए हाथ में थमाए। * लड़की कुछ पूछती इससे पहले उसने कहा अब तुम अपने घर लौट जाओ। * बैतूल के सारणी में रहने वाली ये किशोरी बेहाल हालत में अपने घर सारणी पहुंची। * यहां आकर उसने अपने परिजनों को जब इस बारे में बताया तो उनके पैरो तले जमीन खिसक गई। * परिजनों ने मामले की शिकायत दर्ज कराई है। मामले में जांच जारी है।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment