रीवा | आकाशवाणी जल्द ही प्रतिस्पर्धा की दौड़ में कूदने वाला है। साल के अंत में रीवा आकाशवाणी से एफएम यानि विविध भारती का प्रसारण शुरू कर दिया जाएगा। इसके लिए सारी तैयारियां जोर शोर से शुरू कर दी गई है। फिलहाल सतना में एफएम की शुरुआत भी की जा चुकी है। हालांकि इसका रेंज काफी कम है। रीवा में शुरु होने वाला एफएम संभाग के चार जिलों को कवर करेगा। इसका रेंज करीब 75 किलोमीटर होगा। 75 किमी की होगी रेंज, चार जिले होंगे कवर प्राइवेट कंपनियों का रेडियो की तरफ बढ़ते रुझान और प्रतिस्पर्धा को देखते हुए अंतत: आकाशवाणी को भी अपडेट होना पड़ रहा है। रेडियो एफएम का लोगों में तेजी से क्रेज बढ़ा है। यही वजह है कि इसमें प्राइवेट कंपनियां कूद रही है। जिसका असर आकाशवाणी पर पड़ रहा है। प्राइवेट कंपनियां महानगरों के साथ ही छोटे छोटे शहरों में भी अपना नेटवर्क बढ़ा रहा है। जिससे सरकार अब आकाशवाणी को भी प्राइवेट कंपनियों के समतुल्य खड़ा करने के लिए बदलाव लाने की जुगत में लग गई है। आकाशवाणी सभी केन्द्रों में एफएम का प्रसारण शुरू करने जा रही है। इसके लिए कई प्रसारण केन्द्रों में इसकी शुरुआत भी कर दी गई है। सतना उसमें से एक है। सतना आकाशवाणी केन्द्र में विविध भारती/ एफएम की शुरुआत भी कर दी गई है। अब आकाशवाणी के अधिकारियों का पूरा ध्यान रीवा केन्द्र की तरफ है। यही वजह है कि एफएम के लिए रीवा में टेक्निकल टीम ने आना जाना भी शुरू कर दिया है। उम्मीद है कि सारी कवायदों के बाद दशहरा या दीपावली में एफएम का शुभारंभ रीवा से किया जा सकता है। जल्द ही सरकार खींच लेगी हाथ एफएम की शुरुआत के साथ ही आकाशवाणी के अधिकारियों की धड़कनें भी बढ़ने लगी है। सूत्रों की मानें तो जल्द ही आकाशवाणी प्राइवेट फर्मों की तरह की आकाशवाणी को भी स्वतंत्र कर सकती है। एफएम की शुरुआत के साथ ही यहां के अधिकारियों को मार्केट में उतर कर विज्ञापन की भी तलाश करनी होगी। इसी बात से अनुमान लगाया जा रहा है कि आगे चल कर अधिकारियों विज्ञापन आदि के जरिए खुद की सैलरी की भी व्यवस्था करनी पड़ेगी। सभी जिले होंगे कवर रीवा आकाशवाणी केन्द्र में एफएम की भी शुरुआत हो रही है। जिसका रेंज रीवा संभाग के चार जिलों को कवर करेगा। एफएम का रेंज करीब 75 किलोमीटर रखने की उम्मीद जताई जा रही है। अभी तक सतना जिले में शुरु हुए एफएम का रेंज 10 किलोमीटर रखा गया है, जो एयर में सतना जिले के कुछ क्षेत्र को ही कवर करता है। रीवा से एफएम की शुरुआत होने के बाद कहीं भी नेटवर्क नहीं टूटेगा। एफएम का प्रसारण तो रीवा से होगा, लेकिन सारे कार्यक्रम भोपाल से ही तय किए जाएंगे। 9 लोगों की हुई नई नियुक्ति आकाशवाणी में कई अधिकारी रिटायर हो चुके हैं। जिन्हें भरने के लिए लंबे समय बाद कुछ इंजीनियर व कार्यक्रम अधिकारियों की पोस्टिंग रीवा आकाशवाणी केन्द्र में की गई है। सूत्रों की मानें तो रीवा को 4 इंजीनियर व 5 कार्यक्रम अधिकारी मिले हैं। जिनकी नियुक्ति एसएससी की परीक्षा के बाद इंटरव्यू के बाद की गई है। इन नियुक्ति से केन्द्र में खाली पड़े कई पदों को भरा जा सका है।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment