भोपाल। अरब सागर मे बने सिस्टम के बाद प्रदेशभर में मानसून सक्रिय हो गया है। मौसम विभाग ने आज गुरुवार को एक बार फिर भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी दी है। अगले 24 घंटे में भोपाल समेत मध्यप्रदेश के कई इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश हो सकती है। इधर राजधानी भोपाल में कल से शुरू हुई बारिश के बाद जर्जर भवन खतरा बन रहे हैं। तो प्रदेश के कई जिलों में निचले इलाके डूबने के कगार पर हैं।
24 घंटे का अलर्ट जारी
मौसम विभाग भोपाल ने गुरुवार को अगले 24 घंटों के लिए भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
भारी से अतिभारी बारिश के आसार
मौसम विभाग ने शुक्रवार को होशंगाबाद, बैतूल, छिंदवाड़ा जिलों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की है। अगले 24 घंटे में प्रदेश के बालाघाट, सिवनी, हरदा, खंडवा, बुरहानपुर, राजगढ़, कटनी, उमरिया और मंडला जिलों में भी भारी बारिश की आशंका है।
244 एमएम बारिश हुई तो डूब जाएंगे ये इलाके
विभाग के मुताबिक प्रदेश के इन इलाकों में 64.5 मिलीमीटर से 124.4 मिलीमीटर तक तथा 124.5 मिलीमीटर से 244.4 मिलीमीटर तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के मुताबिक बालाघाट, सिवनी, राजगढ़, कटनी, उमरिया और मंडला जिलों के निचले इलाके डूबने की स्थिति में हैं। विभाग ने चेतावनी जारी की है कि इन इलाकों से लोग सुरक्षित स्थानों पर पहुंच जाएं।
भोपाल में गिर रहे मकान
राजधानी भोपाल में पिछले सीजन में हुई थोड़ी सी बारिश में ऐतिहासिक इमारत शौकत महल की दीवार गिरती-गिरती बची देख-रेख के अभाव में जर्जर होती इस इमारत का से हिस्सा यदि ढह जाता, तो बड़ा हादसा सामने आता। समय रहते इसे नगर निगम के अमले ने सुरक्षित गिरा दिया।
पर इस सीजन में हुई हल्की बारिश के बाद सरकारी भवनों की हालत अब खतरा पैदा कर सकती हैं। गुरुवार को भेल में एक सरकारी भवन के एक कमरे का छज्जा अचानक गिर गया। छत से अचानक गिरा यह मलबा पलंग पर गिरा। हालांकि उस वक्त परिवार का कोई सदस्य यहां तक कि बच्चे भी इस कमरे में नहीं थे। इसलिए हादसा टल गया।
Comments
Post a Comment