सरकारी कॉलेजों में यूजी के छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया के दो चरण समाप्त होने के बाद भी कॉलेजों में दो तिहाई सीटें खाली पड़ी हुई हैं। अब तीसरे चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिसमें 22 जुलाई तक छात्र ऑनलाइन आवेदन फार्म जमा करा सकेंगे। 23 जुलाई को फार्म की जांच की जाएगी। सूची का प्रकाशन 26 जुलाई को होगा। जबकि 28 जुलाई को छात्र शुल्क जमाकर स्थान सुरक्षित कर सकेंगे। बता दें कि जिले में 15 कॉलेज हैं। इनमें साढ़े सात हजार छात्र-छात्राओं को प्रवेश दिया जाना है। अब तक लगभग 4200 सीटें ही भर पाई हैं।
सीएलसी राउण्ड से है उम्मीद
उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सीएलसी राउण्ड पर सीट भरने की उम्मीद कायम रहती है। तीन चरणों की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अगस्त माह में सीएलसी राउण्ड की प्रक्रिया चलाई जाएगी। यह प्रक्रिया कॉलेज स्तर से पूरी की जाती है जिसमें प्रवेशार्थी छात्र और कॉलेज प्रशासन सीधे एक-दूसरे के संपर्क में आने के बाद प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करते हैं। जिन कॉलेजों में जितनी सीट खाली रहती हैं उसमें सीएलसी राउण्ड में पूरी की जाती है।
च्वाइस फिलिंग के कारण है स्थिति
दो चरणों में सीट न भरने के पीछे च्वाइस फीलिंग को मुख्य वजह माना जाता है। बताया जा रहा है कि छात्र-छात्राएं एक्सीलेंस कॉलेज अन्य नामी गिनामी कॉलेजों को पहले च्वाइस में लेते हैं। ऐसे कॉलेजों में प्रवेश न मिलने के बाद वे अन्य कॉलेजों की ओर रूख करते हैं और दूसरे चरणों में आवेदन देकर प्रवेश प्रक्रिया में हिस्सा लेते हैं। यही वजह है कि प्रथम और द्वितीय चरण में कॉलेज की सीटें अभी खाली पड़ी हुई है।
शहर के कॉलेजों पर एक नजर
कॉलेज-निर्धारित सीट-भरी हुई सीट-शेष
टीआरएस-4800-1966-2834
जीडीसी-1800-850-950
माडल सांइस-850-580-270
न्यू सांइस-340-84-256
यह सही है कि कॉलेजों में अभी यूजी में सीटें खाली हैं। लेकिन प्रवेश की पूरी प्रक्रिया समाप्त होने पर सीटें भर जाएंगी। सर्वाधिक प्रवेश सीएलसी राउण्ड में होता है। इसमें छात्र और कॉलेज प्रशासन प्रवेश प्रक्रिया को सीधे पूरी करता है।
-डॉ.विनोद श्रीवास्तव, एडी रीवा।
दो चरण की प्रवेश प्रक्रिया पूरी, तीसरी पर कॉलेज प्रशासन की निगाह
Comments
Post a Comment