रीवा. लंबे समय से रीवा में आधार पंजीयन के नाम पर ऑपरेटरों द्वारा की जा रही वाली अवैध वसूली को रोक पाने में अभी तक प्रशासन नाकाम रहा है. जबकि समय समय पर सिर्फ प्रशासन द्वारा पंजीयन करने वाले शाखाओं को हिदायत बस दी जाती है, उन पर कार्रवाई नहीं की जाती. ऑपरेटर बिना डर धड़ल्ले से ग्राहकों से मनमानी राशि वसूल रहे है. जबकि प्रशासन को नियमानुसार समय-समय पर इन केन्द्रों का औचक निरीक्षण करना चाहिए। जिससे अवैध वसूली पर लगाम लगाई जा सके। वसूली की पुष्टि होने पर ऑपरेटर पर कार्रवाई के साथ मशीन जब्ती का प्रावधान है।
बता दें कि रीवा जिले में आधार पंजीयन के लिए 80 से 100 रूपए तक की वसूली ऑपरेटरों द्वारा की जा रही है। साथ ही एमपी ऑनलाइन के दर्जन भर से अधिक सेंटरों से आधार पंजीयन के नाम पर आम लोगों से 100 रूपए तक अवैध रूप से वसूले जा रहे हैं। जबकि यह काम उन्हें नि:शुल्क करना चाहिए। अवैध वसूली कर रहे ऑपरेटरों के खिलाफ लोग अपने क्षेत्र के एसडीएम और तहसीलदार से भी इस संबंध में संपर्क कर शिकायत कर सकते हैं।
आदेश में आधार पंजीयन से लेकर संसोधन तक के कार्यों को लेकर भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण द्वारा निर्धारित रेट लिस्ट कुछ इस तरह की है-
1. आधार पंजीयन- निशुल्क
2. बायोमेट्रिक अपडेटेशन, 5 से 15 वर्ष के बच्चों के लिए- निशुल्क
3. स्थिति की जानकारी- निशुल्क
4. सभी के लिए बायोमेट्रिक अपडेटेशन- 25 रूपए।
5. डेमोग्राफिक अपडेटेशन- 25 रूपए।
6. आधार नंबर का पता करना एवं ई-आधार का कलर प्रिंट आउट लेना- 20 रूपए।
7. ई-आधार का ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंट लेना- 10 रूपए।
Comments
Post a Comment