रीवा./ 6 मंजिला भवन में बनाई जा रही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल को वास्तविक रूप देने के लिए और उसमें कार्य करने के लिए लगभग 479 पद भरे जाने की स्वीकृति मप्र सरकार की कैबिनेट ने दे दी है। इसके साथ ही हॉस्पिटल में स्वीकृत पद पर भर्ती किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। बताया जा रहा है कि स्वीकृत पद के हिसाब से 368 स्थायी पद निर्धारित किए गए हैं। जबकि 111 पद आउट सोर्स से भरे जाएंगे। पद भरे जाने की मंजूरी मिलने के बाद अब अस्पताल के संचालन को लेकर रास्ता साफ हो गया है। अभी तक पद भरे जाने को लेकर मामला खटाई में होने के कारण संशय बना हुआ था। वहीं कैबिनेट की स्वीकृति मिलने के बाद यह साफ हो गया है कि जल्द ही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल अपना मूर्तरूप ले लेगी और विंध्य क्षेत्र के लोगों को इस हॉस्पिटल में स्वास्थ्य सुविधा का लाभ मिलने लगेगा।
6 मंजिला है भवन
श्यामशाह मेडिकल कालेज परिसर में बनाई जा रही सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल के लिए 6 मंजिला भवन का निर्माण कार्य तेज गति के साथ निर्माण एजेंसी इन दिनों कर रही है। भवन का बाहरी हिस्सा लगभग बनकर तैयार हो गया है। जबकि अंदरूनी हिस्से में कामकाज तेजी के साथ चल रहा है। भवन को मेडिकल के हिसाब से बनाए जाने के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था। जिसने अपनी मंशा से निर्माण एजेंसी को अवगत कराकर एक डेमों बनाने के निर्देश भी दिए हैं। डेमो पास होने के बाद अन्य विभाग का भी निर्माण कार्य उसी हिसाब से किया जाना है। बता दें कि विंध्य क्षेत्र में लम्बे समय से इस हॉस्पिटल की मांग उठती रही है। कारण यह कि हार्ट सहित अन्य तरह की बीमारी से पीड़ित मरीज काफी संख्या में महानगर की ओर रुख कर रहे हैं। विंध्य की आवोहवा में प्रदूषण ज्यादा होने के कारण हार्ट के मरीज काफी संख्या में हैं। ऐसे मरीजों को इस अस्पताल के चालू हो जाने से इलाज और जांच की सुविधा मिलने लगेगी तो वहीं अन्य शहरों की ओर उन्हें नहीं जाना पड़ेगा।
Comments
Post a Comment