रीवा. शराब के नशे में चूर कलयुगी पुत्र ने अपने 70 वर्षीय वृद्ध पिता पर मुक्के से सीने में ऐसा घातक प्रहार किया कि उसकी मौत हो गई। घटना जवा थाना के कोनिया कला गांव की है जहां गुरुवार की दोपहर लगभग 3 बजे 70 वर्षीय रामहित आदिवासी पुत्र मंगल आदिवासी घर में मौजूद था। इसी बीच उसका 25 वर्षीय पुत्र सुरेश आदिवासी शराब के नशे में घर पहुंचा। जहां पिता से वाद-विवाद करने लगा। इसी बीच आरोपी ने रामहित के सीने में मुक्के से प्रहार कर दिया जिसके चलते उसके अंदरूनी हिस्से में शायद चोट लग जाने से वृद्ध की मौत हो गई। घटना के बाद स्थानीय ग्रामीण व घर के सदस्य आरोपी को पकड़ लिए वहीं सूचना पाकर पहुंची जवा थाने की पुलिस ने सुरेश को हिरासत में ले लिया है और आरोपी के खिलाफ 302 के तहत मामला दर्ज कर रही है।
सबसे छोटा है पुत्र सुरेश
मृतक रामहित आदिवासी के चार पुत्र हैं जिनमें से अजय आदिवासी मुंबई में रहकर प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है। जबकि भागीरथी आदिवासी, बुद्धि आदिवासी, गांव में ही खेती का कार्य करते हैं। सुरेश भाइयों में सबसे छोटा है और वह शराब पीता है। बताया जा रहा है कि आए दिन वह शराब का नशा करके घर पहुंचता था जहां घर के सदस्यों को तरह-तरह से परेशान कर रहा है। उसकी इस हरकत से तंग होकर उसकी पत्नी एक वर्ष पूर्व घर छोड़कर चली गई थी और वह वृद्ध पिता और माता के साथ ही घर में रह रहा है।
मारपीट से वृद्ध की मौत हो गई है। उसके छोटे पुत्र पर मारपीट किए जाने की बात स्वयं मृतक की पत्नी ने बताई है। आरोपी को अभिरक्षा में लिया गया है। मामला दर्ज किया जा रहा है।-मनोज सिंह, एसडीओपी, त्योंथर
Comments
Post a Comment