रीवा। नैशनल हाइवे नंबर सात में रीवा के चोरहटा से आरटीओ तक के घटिया निर्माण कार्य को बताने के लिए एक पार्षद और कुछ स्थानीयजनों ने विरोध का अनोखा तरीका रविवार को अख्तियार कर लिया। वार्ड क्रमांक 15 के पार्षद अशोक पटेल ने शहर के हनुमान वाटिका के सामने नैशनल हाइवे की बुरी स्थिति को बताने के लिए मुख्य सड़क पर स्थानीय लोगों को इकट्ठा किया और हल्की बारिश से ही भर आई सड़क पर धान का रोपा लगा निर्माण की स्थिति दिखा दी।
दरअसल राष्ट्रीय राजमार्ग के इस हिस्से का निर्माण कुछ समय पहले ही किया गया था। स्थानीय जनों ने रोपा लगाकर पीड्ब्लयूडी विभाग और उसके ठेकेदारों के द्वारा किये गए घटिया निर्माण की पोल खोल दी। इस रोड पर निर्माण की स्थिति यह है कि ये बारिश का एक सीजन भी नहीं झेल पा रही है और सड़क एवं गड्ढों पर पानी इकट्ठा होकर आसपास के लोगों और राहगीरों के लिए परेशानी का सबब बनता जा रहा है।
Comments
Post a Comment