रीवा। ऑटो चालक की सम्पन्न बैठक में ट्रैफिक पुलिस एवं ठेकेदारों के प्रति आक्रोश व्यक्त किया गया है। संघ के रामदयाल साहू ने बताया कि उनकी मांग है कि ऑटो चालन के लिए अवैध डायवर्सन पर रोक लगाई जाए। अवैध वसूली करने वाले ठेकेदारों पर एफआईआर हो एवं अवैध वसूली पर रोक लगाए जाने सहित 4 प्रमुख बिन्दुओं पर चर्चा करके निर्णय लिया गया है कि उनकी मांगें नहीं मानी गई तो दो अगस्त को ऑटो चालक रैली निकालकर अधिकारियों को समस्या से अवगत कराएंगे और फिर अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment