सतना। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत 112.63 किलोमीटर लम्बी 11 सड़कें सतना जिले को मिलने जा रही हैं। इनका प्रस्ताव सांसद गणेश सिंह द्बारा भारत सरकार को दिया गया था। प्रस्ताव पर सहमति की मोहर लग जाने पर जिले के 39 गांव लाभान्वित होंगे।
उल्लेखनीय है कि सांसद सिंह ने सड़कों के प्रस्ताव के साथ-साथ कुछ अन्य प्रस्ताव भी दिए थे जिसमें पुलों की ऊंचाई बढ़ाई जाने का प्रस्ताव भी शामिल है। सांसद ने प्रस्तावों की स्वीकृति के लिए भारत सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय से चर्चा की थी।
टिकुरी से बनकुइंया मार्ग में काम शुरू
सतना जिले में केन्द्र से मंजूर टिकुरी से बनकुइंया मार्ग का काम सोमवार से शुरू हो गया। सांसद गणेश सिंह ने पूजा के बाद नारियल तोड़कर काम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा।
सतना जिले में केन्द्र से मंजूर टिकुरी से बनकुइंया मार्ग का काम सोमवार से शुरू हो गया। सांसद गणेश सिंह ने पूजा के बाद नारियल तोड़कर काम का श्रीगणेश किया। इस अवसर पर सांसद ने कहा कि कोई भी गांव सड़क विहीन नहीं रहेगा।
सांसद ने कहा 'भारत देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि भारत गांव में ही बसता है इसलिए हर सुविधा गांव के लोगों को मिलनी चाहिए, तभी भारत तरक्की करेगा। इस दिशा में सरकार बहुत तेजी के साथ काम कर रही है।'
Comments
Post a Comment