शिक्षा में गुणात्मक सुधार को लेकर अध्यापकों की संकल्प सभा 3 सितंबर को टीआरएस कॉलेज रीवा में प्राप्त जानकारी के अनुसार शासकीय विद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था को लेकर के अध्यापक संवर्ग और शिक्षक संवर्ग काफी चिंतित है। एक ओर जहां शिक्षा का स्तर बढ़ने के बजाय घट रहा है तो वही शासन के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं में भी कमी आ रही है, यहां तक कि विद्यालयों को खोलने के बजाए शासन द्वारा बंद किया जा रहा है और अशासकीय विद्यालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। शासकीय शिक्षक से इतना का काम लिया जाता है कि उन्हें पढ़ाने के लिये फुरशत ही नही मिल पाती। इन्हीं सब मुद्दों और शिक्षा मे गुणात्मक सुधार को लेकर शासकीय अध्यापक संगठन के तत्वाधान *3 सितंबर दिन रविवार को टीआरएस कॉलेज रीवा के सभागार* में विशाल "संकल्प सभा" का आयोजन किया जा रहा है। जिसमे मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शासन के उद्योग वाणिज्य एवं खनिज मंत्री माननीय राजेन्द्र शुक्लाजी होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता जिले की कलेक्टर श्रीमती प्रीति मैथिल जी करेंगी तो वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में सांसद जनार्दन मिश्र, महापौर श्रीमती ममता गुप्ता, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रीवा श्री मयंक अग्रवाल, जिला शिक्षा अधिकारी जिला रीवा श्री बृजेश कुमार मिश्र जी होंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ शिक्षाविद प्राचार्य टीआर एस कॉलेज श्री रामलाला शुक्ला एवं प्राध्यापक एजी कॉलेज श्री रघुराज किशोर तिवारी जी भी अपना उद्बोधन एवमं मार्ग दर्शन देंगे । इनके अतिरिक्त शासकीय अध्यापक संघ के *प्रांताध्यक्ष आरिफ अंजुम जी*कार्यकारी प्रांताध्यक्ष राकेश दुबे जी, सूर्यकांत द्विवेदी जी एवं राज्य सहायक अध्यापक संघ के प्रांताध्यक्ष संदर्भ सिंह बघेल भी उपस्थित रहेंगे !कार्यक्रम में सीधी, सतना, मैहर, शहडोल के साथ ही रीवा जिले के सभी विकास खण्डों से भारी मात्रा में अध्यापक, शिक्षक, गुरुजी शामिल होंगे।कार्यक्रम की सफलता के लिए शासकीय अध्यापक संघ के जिलाध्यक्ष चंद्रोदय मिश्र, आयोजन समिति के अध्यक्ष संजय द्विवेदी के साथ समिति के राजीव मिश्रा संदर्भ सिंह जय सिंह राम विश्वास द्विवेदी धीरेंद्र द्विवेदी अभिषेक मिश्रा वेदवती तिवारी आरती नामदेव योगिता मिश्रा कमलेश द्विवेदी जितेंद्र चतुर्वेदी गीता पटेल, शीला पांडेय, जय सिंह, विक्रम सिंह..!!
तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS
अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा। शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...
Comments
Post a Comment