भोपाल| हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर और तारीखों में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को...
भोपाल| हबीबगंज से रीवा के बीच चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेनों के नंबर और तारीखों में बदलाव किया गया है। इन ट्रेनों को दशहरा और दीपावली के त्योहार के दौरान चलाने की घोषणा हाल ही में की गई है। रेल अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन नंबर 02185-02186 हबीबगंज-रीवा-हबीबगंज के चलने की तारीखों व नंबरों में परिवर्तन किया गया है। इसी तरह ट्रेन नंबर 02189-02190 के केवल नंबरों में बदलाव किया गया है। जबकि इनके संचालन की तारीखें वहीं रहेंगी, जो पहले घोषित की गई हैं। यह परिवर्तन इस प्रकार हैं।
ट्रेन नंबर व नाम संशोधित ट्रेन नंबर पुरानी तारीख नई तारीख
02185 हबीबगंज-रीवा 02187 हबीबगंज-रीवा 21, 22, 23, 25, 26,27 सितंबर 21, 22, 24, 25 व 26 सितंबर
02186 रीवा-हबीबगंज 02188 रीवा-हबीबगंज 22, 23, 24, 26, 27 व 28 सितंबर 22, 23, 25, 26 और 27 सितंबर
02189 हबीबगंज-रीवा 02193 रीवा-हबीबगंज 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर कोई परिवर्तन नहीं
02190 रीवा-हबीबगंज 02194 रीवा-हबीबगंज 29 व 30 सितंबर और 1 अक्टूबर कोई परिवर्तन नहीं
ट्रेन नंबर व नाम संशोधित ट्रेन नंबर पुरानी तारीख नई तारीख
02185 हबीबगंज-रीवा 02187 हबीबगंज-रीवा 21, 22, 23, 25, 26,27 सितंबर 21, 22, 24, 25 व 26 सितंबर
02186 रीवा-हबीबगंज 02188 रीवा-हबीबगंज 22, 23, 24, 26, 27 व 28 सितंबर 22, 23, 25, 26 और 27 सितंबर
02189 हबीबगंज-रीवा 02193 रीवा-हबीबगंज 29, 30 सितंबर और 1 अक्टूबर कोई परिवर्तन नहीं
02190 रीवा-हबीबगंज 02194 रीवा-हबीबगंज 29 व 30 सितंबर और 1 अक्टूबर कोई परिवर्तन नहीं
Comments
Post a Comment