मुंबई-दिल्ली रेलमार्ग पूरी तरह प्रभावित हो गया है। मुंबई में भारी बारिश और दूरंतो एक्सप्रेस के दुर्घटनाग्रस्त होने से यह स्थिति बनी है। दो दर्जन से अधिक ट्रेनें रद्द और डायवर्ट की गई है। जिसके कारण आधा दर्जन ट्रेनें 20 से 25 घंटे तक लेट चल रही है।
ट्रेनें डायवर्ट: 22 घंटे बाद पहुंची तुलसी सुपरफास्ट
बुरहानपुर से भोपाल होते दिल्ली जाने वाला मुख्य मार्ग पर सुबह से ही ट्रेनें ही नहीं आई। कुछ ट्रेनों को पुणे मार्ग से होते हुए निकाला गया। जो २२ घंटे बाद बुरहानपुर में तुलसी सुपरफास्ट पहुंची। वहीं पठानकोठ, कुशीनगर, जनता एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस,
ट्रेनें डायवर्ट: 22 घंटे बाद पहुंची तुलसी सुपरफास्ट
बुरहानपुर से भोपाल होते दिल्ली जाने वाला मुख्य मार्ग पर सुबह से ही ट्रेनें ही नहीं आई। कुछ ट्रेनों को पुणे मार्ग से होते हुए निकाला गया। जो २२ घंटे बाद बुरहानपुर में तुलसी सुपरफास्ट पहुंची। वहीं पठानकोठ, कुशीनगर, जनता एक्सप्रेस, महानगरी एक्सप्रेस,
ये ट्रेनें नहीं जाएंगी भोपाल-दिल्ली
डाउन ट्रैक की ओर जाने वाली पंजाब मेल सुबह 5 बजे, पठानकोट सुबह 9.30, महानगरी सुबह 10 सुबह, नांदेड.अमृतसर रात 8.00, अप ट्रैक भुसावल की ओर सचखंड एक्सप्रेस सुबह 430 व झेलम एक्सप्रेस सुबह 3.20 बजे।
तुलसी एक्सप्रेस दोपहर 2.15, काशी एक्सप्रेस शाम 4.30, पुष्पक शाम 5.10, एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे की जानकारी नहीं है। ये ट्रेनें सूरत.जलगांव और पुणे.दौड़.मनमाड के रास्ते मुंबई से खंडवा की ओर डायवर्ट करके चलाई गई है। मेन ट्रैक से आउट होने के कारण आने की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।ट्रेनों की सूचना तक नहीं मिल रही
मुंबई सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और आसनगांव और वाशिंद के बीच ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बुधवार को छह ट्रेनें नहीं आई। बारिश और दुर्घटना के कारण मुंबई से डायवर्ट रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनें जो मंगलवार-बुधवार को खंडवा आनी थी। इसकी सटीक जानकारी रेलवे यात्रियों को देर रात तक उपलब्ध नहीं करा पाया। दोपहर 2.15 बजे खंडवा आकर इलाहाबाद जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस की जानकारी के लिए रात में यात्री परेशान होते रहे लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिली। रेलवे ने स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर ट्रेन के सामने अनिश्चितकाल लिख कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। ये ट्रेनें सूरत.जलगांव और पुणे.दौड़.मनमाड के रास्ते मुंबई से खंडवा की ओर डायवर्ट करके चलाई गई है। मेन ट्रैक से आउट होने के कारण आने की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
डाउन ट्रैक की ओर जाने वाली पंजाब मेल सुबह 5 बजे, पठानकोट सुबह 9.30, महानगरी सुबह 10 सुबह, नांदेड.अमृतसर रात 8.00, अप ट्रैक भुसावल की ओर सचखंड एक्सप्रेस सुबह 430 व झेलम एक्सप्रेस सुबह 3.20 बजे।
तुलसी एक्सप्रेस दोपहर 2.15, काशी एक्सप्रेस शाम 4.30, पुष्पक शाम 5.10, एलटीटी भागलपुर एक्सप्रेस शाम 5.25 बजे की जानकारी नहीं है। ये ट्रेनें सूरत.जलगांव और पुणे.दौड़.मनमाड के रास्ते मुंबई से खंडवा की ओर डायवर्ट करके चलाई गई है। मेन ट्रैक से आउट होने के कारण आने की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।ट्रेनों की सूचना तक नहीं मिल रही
मुंबई सहित आसपास के क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश और आसनगांव और वाशिंद के बीच ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने से बुधवार को छह ट्रेनें नहीं आई। बारिश और दुर्घटना के कारण मुंबई से डायवर्ट रूट से चलाई जाने वाली ट्रेनें जो मंगलवार-बुधवार को खंडवा आनी थी। इसकी सटीक जानकारी रेलवे यात्रियों को देर रात तक उपलब्ध नहीं करा पाया। दोपहर 2.15 बजे खंडवा आकर इलाहाबाद जाने वाली तुलसी एक्सप्रेस की जानकारी के लिए रात में यात्री परेशान होते रहे लेकिन उन्हें सटीक जानकारी नहीं मिली। रेलवे ने स्टेशन के पूछताछ काउंटर पर ट्रेन के सामने अनिश्चितकाल लिख कर अपना पल्ला झाड़ लिया है। ये ट्रेनें सूरत.जलगांव और पुणे.दौड़.मनमाड के रास्ते मुंबई से खंडवा की ओर डायवर्ट करके चलाई गई है। मेन ट्रैक से आउट होने के कारण आने की सटीक जानकारी उपलब्ध नहीं है।
Comments
Post a Comment