रीवा। शहर के मुख्य बाजारों में रास्तों पर फिर से अतिक्रमण का जाल फैलने लगा है। सड़कों पर जहां जगह मिली वहीं पार्किंग स्थल बन गया। भारी वाहन भी प्रतिबंधित मार्ग पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन की पाबंदी इन पर लागू नहीं हो पा रही है। शहर के मेन रोड पर दिन में कईयों बार वाहनों के पहिए थम जातेहैं। ट्रैफिक पुलिस के जवान भी गिनती के हैं। पुलिस, प्रशासन और शहरवासियों की मौजूदगी में कई बार शहर के ट्रैफिक को सुधारने के लिए प्रस्ताव तैयार किए गए, लेकिन वे सब ठंडे बस्ते में बंद हैं। ऐसे में शहरवासियों को खासी परेशानी होती है।
मनमर्जी की पार्किंग
शहर के बाजार की हालत बहुत खराब है। संकरी गलियों के बीच दुकानों केसामने वाहन खड़े करने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में जब ग्राहक आत हैं तो वे अपनी बाइक दुकान केबाहर खड़ी कर देते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। बाजार केसाथ सभी सड़कों पर इसी तरह की मनमर्जी की पार्किंग होती है।
शहर के बाजार की हालत बहुत खराब है। संकरी गलियों के बीच दुकानों केसामने वाहन खड़े करने के लिए जगह भी पर्याप्त नहीं है। ऐसे में जब ग्राहक आत हैं तो वे अपनी बाइक दुकान केबाहर खड़ी कर देते हैं। इससे लोगों को परेशानी होती है। बाजार केसाथ सभी सड़कों पर इसी तरह की मनमर्जी की पार्किंग होती है।
सड़कों पर लोगों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे दुकानदारों पर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए फिर से जल्द ही मुहिम शुरु कर अतिक्रमण हटाया जाएगा।
सौरभ सुमन, ननि आयुक्त
सौरभ सुमन, ननि आयुक्त
Comments
Post a Comment