नई दिल्ली (28 अगस्त): दिल्ली पुलिस चर्चित इच्छाधारी भीमानंद महाराज को पुलिस ने एक बार फिर गिरफ्तार किया है। पुलिस ने भीमानंद महाराज को सेक्स रैकेट चलाने और चीटिंग करने के मामले में गिरफ्तार किया है। इसले पहले भी भीमानंद को 2009 में गिरफ्तार किया चुका है और वो जमानत पर बाहर आ गया था। उस वक्त भी भीमानंद महाराज पर देह व्यापार के आरोप लगे थे।
स्वामी भीमानंद मध्यप्रदेश के चित्रकूट के चमरौहा गांव का रहने वाला है और वह खुद को साईं बाबा का अवतार बताता है। अपने आप को इच्छाधारी संत स्वामी भीमानंद महाराज बताने वाले बाबा का असली नाम शिव मूरत द्विवेदी है। वह 1988 में दिल्ली के नेहरु प्लेस स्थित एक पांच सितारा होटल में गार्ड की नौकरी करता था। 12 साल में ही स्वामी भीमानंद महाराज ने करोड़ों की संपत्ति बना ली थी। इस स्वामी की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 2015 में जब्त कर ली थी।
Comments
Post a Comment