रीवा - पुलिस के साये मे होगा नवीन कोर्ट का निर्माण कार्य
म.प्र. के रीवा मे इंजिनियरिंग कॉलेज की जमीन मे बन रहा नवीन न्यायालय भवन जो लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला है ,
भव्य और विशाल तथा रीवा को एक नई पहचान देने वाली इस बिल्डिंग मे 35 कोर्ट रूम , बंदी गृह , विडियो कान्फ्रेंस हाल , अधिवक्ता संघ कार्यालय , पक्षकारों के बैठने की व्यवस्था , शासकीय अभिभाषक एवं अभियोजन अधिकारी कक्ष , क्लीनिक , पार्क , सार्वजनिक पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी,
पूरा भवन आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण होगा
समय पर भवन निर्मित न होने पर इसकी लागत और बढ़ेगी ,
गौरतलब हो कि रीवा कोर्ट जो शहर के बीचो बीच कमीशनरी सिविल मे स्थित है ,
उसके अन्य जगह पर स्थानांतरण के मामले को लेकर अधिवक्ताओ ने जमकर विरोध जताया है ,
आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि नवीन कोर्ट के नव निर्माण मे क्या नया मोड आता है !
म.प्र. के रीवा मे इंजिनियरिंग कॉलेज की जमीन मे बन रहा नवीन न्यायालय भवन जो लगभग 74 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला है ,
भव्य और विशाल तथा रीवा को एक नई पहचान देने वाली इस बिल्डिंग मे 35 कोर्ट रूम , बंदी गृह , विडियो कान्फ्रेंस हाल , अधिवक्ता संघ कार्यालय , पक्षकारों के बैठने की व्यवस्था , शासकीय अभिभाषक एवं अभियोजन अधिकारी कक्ष , क्लीनिक , पार्क , सार्वजनिक पार्किंग आदि की व्यवस्था रहेगी,
पूरा भवन आधुनिक तकनीक से परिपूर्ण होगा
समय पर भवन निर्मित न होने पर इसकी लागत और बढ़ेगी ,
गौरतलब हो कि रीवा कोर्ट जो शहर के बीचो बीच कमीशनरी सिविल मे स्थित है ,
उसके अन्य जगह पर स्थानांतरण के मामले को लेकर अधिवक्ताओ ने जमकर विरोध जताया है ,
आगे देखना यह दिलचस्प होगा कि नवीन कोर्ट के नव निर्माण मे क्या नया मोड आता है !
Comments
Post a Comment