मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अब मंत्रियों के बंगले भी सुरक्षित नहीं है. कृषि मंत्री गौरीशंकर बिसेन के सरकारी बंगले पर चंदन चोरों ने धावा बोल चंदन के पेड़ काटने की कोशिश की है.
गौरीशंकर बिसेन का बंगला राजधानी के अति सुरक्षित और वीवीआईपी 74 बंगले इलाके में स्थित है. यहां अज्ञात चंदन चोरों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात धावा बोल दिया. हालांकि, चोर अपने मंसूबों में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके.
चोर चंदन के पेड़ को पूरी तरह से काटने में नाकाम रहे. हालांकि, मंत्री के बंगले में लगे पेड़ पर कटाई के निशान साफतौर पर दिखाई दे रहे है.
मंत्री और अफसरों वाले इस इलाकें में बीते दिनों एक सीनियर आईएएस अफसर के घर में घुस चोर चंदन के पेड़ काट ले गये थे. वकृषि मंत्री ने कड़ी सुरक्षा के होने के बाद भी खुद असुरक्षित बताया है.
गौरीशंकर बिसेन का बंगला राजधानी के अति सुरक्षित और वीवीआईपी 74 बंगले इलाके में स्थित है. यहां अज्ञात चंदन चोरों ने सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात धावा बोल दिया. हालांकि, चोर अपने मंसूबों में पूरी तरह से कामयाब नहीं हो सके.
चोर चंदन के पेड़ को पूरी तरह से काटने में नाकाम रहे. हालांकि, मंत्री के बंगले में लगे पेड़ पर कटाई के निशान साफतौर पर दिखाई दे रहे है.
मंत्री और अफसरों वाले इस इलाकें में बीते दिनों एक सीनियर आईएएस अफसर के घर में घुस चोर चंदन के पेड़ काट ले गये थे. वकृषि मंत्री ने कड़ी सुरक्षा के होने के बाद भी खुद असुरक्षित बताया है.
Comments
Post a Comment