सिंगरौली : देवसर जनपद का बाबू सचिव से 10 हजार की रिश्वत लेते लोकायुक्त से रंगे हाथ हुआ ट्रैप
सिंगरौली : देवसर लोकायुक्त कार्यवाही अपडेट
1. नाम आरोपी संतोष कुमार द्विवेदी सहायक ग्रेड 2
जनपद पंचायत देवसर जिला सिंगरौली मध्य प्रदेश
2. नाम शिकायतकर्ता श्रीकांत पाठक ग्राम पापल तहसील सरई जिला सिंगरौली
पद सचिव ग्राम पंचायत कटई जिला सिंगरौली
आरोपी संतोष कुमार द्विवेदी ने शिकायतकर्ता - श्रीकांत पाठक से एक हेड मास्टर कक्ष एवं एक माध्यमिक शाला कक्ष का कार्य जो दी गई अवधी में ना पूर्ण करने के कारण धारा 92 लगाकर और 15 दिन का समय दिया गया था
उक्त कार्य को 15 दिन में पूर्ण करके सीसी प्रमाण पत्र दे दिया गया था , उक्त प्रमाण पत्र के आधार पर धारा 92 हटाने का आदेश जारी करना था
जिसकी एवज में आरोपी ने शिकायतकर्ता से - 20000/.रू. रिश्वत की मांग की थी
जिसे आज फरियादी की शिकायत पर जनपद कार्यालय देवसर जिला सिंगरौली के शाखा पंचायत स्थापना कक्ष में रंगे हाथों धर दबोचा गया है
रीवा लोकायुक्त DSP बी के पटेल के नेतृत्व वाली टीम द्वारा यह ट्रैप की कार्यवाही की गई है,
लोकायुक्त टीम में निरीक्षक विद्या वारिधि तिवारी, प्रधान आरक्षक विपिन त्रिवेदी ,आरक्षक पवन पांडे , लवलेस पांडे , सुजीत साकेत , मनोज मिश्रा , शाहिद खान शामिल है !
Comments
Post a Comment