रीवा। भारतीय सिन्धु सभा (युवा शाखा) की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक भारतीय सिंधु सभा के प्रदेशाध्यक्ष भगवानदास सबनानी के मुख्य अतिथि में आयोजित हुई। इस बैठक की अध्यक्षता युवा शाखा के प्रदेशाध्यक्ष राजेश वाधवानी ने की। इस अवसर पर जहां सबनानी जी ने युवाओं को सिन्धु सभा के जरिये सामाजिक क्षेत्रों में अधिक सक्रियता का कार्य करने का आहवान किया तो वहीं राजेश वाधवानी ने प्रदेश पदाधिकारियों और कार्यकारिणी सदस्यों को समयदानी बन कर कम से कम एक बार निकटतम नगर की शाखा में प्रवास कर संगठनात्मक कार्यों के विस्तार में सहभागिता का आहवान किया।
साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रतिवर्ष 12 जनवरी को स्वामी विवेकानन्द जी की जयंती (राष्ट्रीय युवा दिवस) के अवसर पर सिन्धु सभा की युवा शाखा द्वारा प्रदेश भर में विभिन्न शाखाओं के माध्यम से कार्यक्रमों का आयोजन कर युवाओं को अधिक सक्रियता से सामाजिक कार्य करने के लिये प्रेरित किया जायेगा।
इस दौरान भारतीय सिन्धु सभा के प्रदेश मंत्री महेश ठारवानी एवं रीवा पूज्य सेंट्रल पंचायत के अध्यक्ष प्रहलाद सिंह जी की अनुशंसा पर रीवा के उत्साही सक्रिय युवा समाजसेवी श्री सचिन डूडानी को युवा शाखा के प्रदेश कार्यकारिणी में मनोनित किया गया।
बैठक के दौरान भगवानदास सबनानी, महेश ठारवानी, राजेश वाधवानी, राजकुमार वाधवानी, मनोज पंजवानी, विनोद गेलानी, हरीश विधानी, हरीश कुलचंदानी, गौतम राज, मोहित रामचंदानी, कमल कामदार सहित महेश हीरवानी और नवीन गोपलानी प्रमुख रूप से उपस्थित थे। बैठक का संचालन प्रदेश महामंत्री राजकुमार वाधवानी ने किया। साथ ही सभी ने श्री सचिन डूडानी को हार्दिक बधाई देते हुये कहा कि ईश्वर करें आप और उचाईयों तक जाए और आपकी योग्यता का लाभ अधिक से अधिक संस्था और समाज को मिलें।
Comments
Post a Comment