रीवा । जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम खटखरी में मामूली विवाद के चलते घर में घुसकर युवक से मारपीट करते हुये आरोपी लाइसेंसी बंदूक उठाकर ले गए।
जिसकी शिकायत थाने में दर्ज कराई गई है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम खटखरी निवासी संजय पाण्डेय पिता रामनिवास पाण्डेय 30 वर्ष की बाइक से गांव के ही श्रीनिवास पटेल की कार में धक्का लग गया। इस बात की जानकारी होने पर कार मालिक सहित उनके दोअन्य साथियों ने घर में घुसकर युवक के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पीडि़त का आरोप है कि मारपीट की घटना के बाद आरोपी उसके घर में रखी लाइसेंसी बंदूक उठा ले गए। घायल युवक को उपचार के लिये संजय गांधी अस्पताल में दाखिल कराया गया है। वहीं पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट का अपराध दर्ज कर लिया है।
Comments
Post a Comment