ट्रेन में नजर नहीं आएंगे जनरल कोच, रेलवे ने लिया निर्णय इनके स्थान में लगेंगे दीनदयालु कोच
रीवा. सामान्य दर्ज यात्रियों को यात्रा के दौरान धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। फस्र्ट क्लास व स्लीपर जैसी सुविधाएं जनरल डिब्बों में रेलवे यात्रियों को प्रदान करेगा। ट्रेन के जनरल डिब्बे में यात्रियों को लग्जरी सुविधाएं मिलेंगी। बैठने के लिए आरामदायक सीट के साथ ही यात्रियों को पानी पीने के लिए आरओ लगा होगा।
अलग रंग के होगे यह कोच
जनरल डिब्बो से पृथक यात्रियों को आकर्षित करने वाला विशेष कलर भी होगा। इन कोचों का नाम पंडित दीनदयाल के नाम पर दीनदयालु रखा गया है। इन डिब्बों में कलर अलग होने के कारण रेड कलर की लाइनिंग होगी।
शटल को मिले पहले दो कोच
रेलवे की दीनदयालु कोच योजना के तहत विंध्य में सबसे पहले दो कोच रीवा-जबलपुर शटल गाड़ी में लगाए गए हैं। इस ट्रेन में कुल 19 कोच हैं जिनमें से 18 जनरल के हैं। धीरे-धीरे सभी ट्रेनों के कोच बदले जाएंगे।
पुराने कोच होगे अपडेट
रेलवे में लंबे समय से सामान्य यात्रियों की सुविधाओं पर जोर दिया जा रहा है। पुराने कोच को लग्जरी बनाकर सुविधाएं दुरुस्त की जा रही हैं। दीनदयालु कोच में अंदर से लेकर बाहर तक सबकुछ बदला हुआ है। उपलब्धता के आधार पर पुराने कोचों को बदलने की प्रक्रिया रेलवे ने शुरू कर दी है। इससे सामान्य कोच में यात्रियों को बेहतर सुविधा मिलेंगी।
लगे हैं आरओ
कोच में व्यवस्थाओं का खास ख्याल रखा गया है। आरओ का पानी नहीं खरीद पाने वाले गरीबों के लिए आरओ लगाया गया गया है। ट्रेन में सामान रखने की लिए लोहे की जगह स्टील की रैक लगाई गई है। साथ ही पूरी कोच में एलईडी लाइट व मोबाइल चार्जर उपलब्ध होगा।
आराम दायक होगी सीटे
सीट ऐसी डिजाइन की गई है कि बैठने के लिए ज्यादा जगह मिलने के साथ ही आरामदायक महसूस हो। इसके लिए सीट कलर भी अलग होगा। रेलवे के नए कोच यात्रियों को लुभा रहे है।
Comments
Post a Comment