रीवा :- बीते तीन चार महीने से लोहा समेत अन्य धातुओं को निगलने वाला मकसूद आखिरकार जिंदगी से शर्त हार ही गया
इस संबंध में चिकित्सकों ने बताया कि..मकसूद ने काफी मात्रा में लौह धातु व अन्य चीजे निगल ली थी ,
जिससे उसके शरीर में बहुत तेजी से इंफेक्शन फैल रहा था , पिछले दिनों वेंटिलेटर इसलिए हटाया गया कि उसकी सेहत पर कुछ सुधार नजर आया
परंतु कुछ समय बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और मौत की आगोश में समा गया
गौरतलब है कि
सतना निवासी मकसूद खान के ऑपरेशन से 5 किलो के लगभग नुकीले समान सहित अन्य धातुएं जैसे लोहे की रॉड जेवर आदि मिला था , ऑपरेशन के बाद मकसूद को 2 दिन तक वेंटिलेटर पर रखा गया
एवं सुधार होने पर आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया , परंतु अचानक ही उसकी तबीयत खराब हुई और उसकी मौत हो गई !!
Comments
Post a Comment