Skip to main content

रीवा बैंकों ने सिर्फ 24 फीसदी उद्यमियों को दिया कर्ज


रीवा | शासन द्वारा युवा उद्यमियों को बढ़ावा देने के लिए चलाई जा रही तीन योजनायें लक्ष्य से काफी पीछे चल रही है। चार जिलों में चल रही इन योजनाओं के मद्देनजर युवाओं को कर्ज देने के लिए बैंक प्रधानमंत्री की भी गारंटी मानने को तैयार नहीं है। ऐसे में जिला उद्योग एवं व्यापार केन्द्र से भेजे गये 2119 प्रकरणों में मात्र 918 युवाओं को ही कर्ज दिया गया है। माना यह जा रहा है कि इस योजना से अब तक मात्र 25 फीसदी लोगों को प्रधानमंत्री योजना का लाभ मिला है।
ज्ञात हो कि युवाओं को पैरों पर खड़ा करने के लिए सीएम की युवा उद्यमी और स्वरोजगार योजनाएं चल रही हैं। इसके अलावा पीएम की रोजगार सृजन योजना चल रही है। तीनों ही योजनाएं युवाओं को उद्यमी बनाने के लिए हैं। इसमें युवाओं को उद्योग लगाने के लिए बैंकों से करोड़ों का कर्ज दिलाए जाने की योजना है। इस योजना में युवाओं को कर्ज तो बैंक देंगी, लेकिन गारंटी सरकार लेगी। हालांकि यह सिर्फ योजना मात्र तक ही सीमित रह गई है।
बैंक कर्ज के बदले युवाओं से गारंटी मांग रही है। सीएम और पीएम की गारंटी भी मान्य नहीं की जा रही है। यही वजह है कि वर्ष 2017-18 का लक्ष्य पूरा नहीं हो पा रहा। बैंकों के पास जिला उद्योग विभाग से अब तक करीब 2119 प्रकरण स्वीकृत होकर पहुंचे। इनमें से सिर्फ 1201 प्रकरणों में ही बैंकों ने कर्ज जारी किया है। शेष प्रकरणों को गारंटी के कारण डंप कर दिए हैं। अब ऐसे में इन योजनाओं की बेसिक दिक्कतों का अंदाजा लगाया जा सकता है।
सभी जिलों की हालत खराब
तीनों योजनाओं के लक्ष्य और स्वीकृत प्रकरणों पर नजर डाले तो सभी जिलों की हालत खराब है। लक्ष्य के अनुसार बैंकों ने कर्ज ही स्वीकृत नहीं किए हैं। लक्ष्य के मुकाबले कई जिलों की प्रगति 50 फीसदी भी कम है। औसत की बात करें तो युवा उद्यमी के वितरित प्रकरणों का प्रतिशत 30.57 है। स्वरोजगार योजना में 46.34 व पीएम रोजगार सृजन योजना का प्रतिशत करीब 18.42 प्रतिशत है।

Comments

Popular posts from this blog

तो इसलिए हुआ रीवा में गैंगवार कुख्यात बदमाशों ने दाना दन चलाई गोलियां पुलिस के हाथ लगे सिर्फ गोलियों के खोखे || REWA NEWS

अफरा-तफरी के बीच जान बचा भागे राहगीर, गोली लगने से एक गुट के दो बदमाश घायल, घटना स्थल से कार और खोखे जब्त रीवा।  शहर के सिविल लाइन थाना से चंद कदम दूर स्थित महाराजा होटल के पास सोमवार दोपहर हुए गैंगवार से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। तीन मिनट के घटनाक्रम ने न केवल खाकी के प्रभाव पर सवालिया निशान लगा दिया है बल्कि आम जनता स्वयं की सुरक्षा को लेकर चिंतित दिखाई दे रही है। सोमवार दोपहर तकरीबन साढ़े 3 बजे अचानक कार और बाइक सवार युवकों में गैंगवार शुरू हुआ। दोनों तरफ से पिस्टल निकाल कर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी गई। इस गोली बारी में एक पक्ष के दो लोग घायल हुए हैं। हर घटना की तरह इस घटना में भी पुलिस तब मौके पर पहुंची जब गैंगवार समाप्त हो चुका था। आरोपी भाग चुके थे और घायल इलाज के लिए एसजीएमएच पहुंच चुके थे। पुलिस ने न केवल मौके वारदात से डेढ़ दर्जन से अधिक खोखे बरामद किए हैं। साथ ही घायल के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ धारा 307 का मामला दर्ज किया है। पुलिस अपराध कायम कर चिंहित लोगों की तलाश में जुट गई है। इन पर दर्ज हुआ मामला घायल संजय द्विवेदी रॉक व हि...

संजय रॉक और मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर हुए जानलेवा हमले के मुख्य शूटरों की फोटो वायरल | REWA NEWS

रीवा | विगत दिनो  संजय द्विवेदी उर्फ रॉक और उसके मुख्य गवाह प्रशांत मेंटल पर   हुए जानलेवा हमले के मुख्य  शूटरों की फोटो वायरल हो गयी है बताया जा रहा है कि सिविल लाईन थाना अंतर्गत गुप्ता पेट्रोल पम्प के पास हुए ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे शहर में सनाका फ़ैल  गया |  तीन मिनट हुई इस फायरिंग में पुलिस को  16 खोखे  मिले |  वायरल फोटो किसकी है अभी ये जाँच का विषय है | बाइक सवार इन युवकों के सम्बं में किसी को सूचना मिले तो रीवा पुलिस के  अधिकारी य सिविल लाइन थाना प्रभारी से सम्पर्क कर सूचित करे  ! स्मोंटी सिंह और उसके साथियों पर आरोप  पुलिस को दिये बयान में संजय द्विवेदी रॉक और उसके साथी हिमांशु मिश्रा ने स्मोंटी सिंह, पप्पू यादव, भानू सिंह, पिन्टू सिंह, विकास सिंह टेम्पो, स्मोंटी के छोटे भाई विकास सिंह पर हमला करने का आरोप लगाया है। फिलहाल इनके बयान के आधार पर सिविल लाइन पुलिस ने उपरोक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा 307 एवं 25, 27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। पुलिस आरोपियों की पता साजी में सरगर्मी से लग गई है। खबर लिखे जाने...

TRS MURDER : नितिन हत्याकांड का एक और आरोपी गिरफ्तार

रीवा पुलिस अधीक्षक श्री ललित शाक्यवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आशुतोष गुप्ता एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्री भरत दुबे के मार्गदर्शन में थाना सिविल लाइन प्रभारी अरुण सोनी के नेतृत्व में की कार्यवाही नितिन सिंह जघन्य हत्या कांड में एक नए आरोपी सत्यम तिवारी उर्फ सत्यम मोराई के नाम का खुलासा एवम गिरफ्तारी । आरोपी सत्यम ने ही दी थी मुख्य आरोपी वैभव सिंह को पिस्टल जिससे की गयी नितिन सिंह की हत्या ।घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल काले रंग की पल्सर 180 सी सी बरामद। घटना में शामिल और भी चेहरे हो सकते है बेनक़ाब ।आरोपी सत्यम तिवारी थाना विश्वविद्यालय का शातिर बदमाश।साइबर सेल प्रभारी उनि गौरव मिश्रा,थाना प्रभारी विश्वविद्यालय शिवपूजन मिश्रा,थाना प्रभारी बिछिया वीरेंद्र पवार एवं उनि रानू वर्मा का गिरफ्तारी में विशेष योगदान। गिरफ्तार आरोपी ने शहर के कई नामी कोरेक्स एवम शराब के ठिकाने तथा अवैध हथियार रखने वाले अपराधियों की दी है अहम जानकारी।उन ठिकानों पर दबिश जारी ।  ब्यूरो रिपोर्ट रीवा  ( Rituraj Dwivedi )