सतना। नए साल में बब्बर शेर को देखने का सपना संजोए हुए विंध्य वासियों के अरमानों में उस समय पानी फिर गया जब दिल्ली जू अथॉरिटी ने बब्बर शेर को देने से मना कर दिया। विंध्यवासियों का अब शेर के लिए इंतजार और भी लंबा होता जा रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक महाराजा मार्तण्ड सिंह व्हाइट टाइगर सफारी व जू सेंटर में नए साल के पहले दिन बिलासपुर के कानन पेण्डारी से बब्बर शेर को लाने की कवायद चल रही थी और जू प्रशासन पूरी तरह से इसकी तैयारियों में जुटा रहकर ताना बाना बुन रहा था कि तभी जू अथार्टी दिल्ली ने मुकुन्दपुर व्हाइट टाइगर सफारी को बब्बर शेर की अनुमति देने से न सिर्फ मना कर दिया बल्कि कानन पेण्डारी को आगामी आदेश तक इस पर किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के लिए भी दिशा- निर्देश जारी कर दिया। जिसके चलते जहां जू प्रबंधन सकते में आ गया तो वहीं वन्य प्राणियों का दीदार करने वाले पशु प्रेमियों को भी धक्का लगा।
26 जनवरी के बाद बनेगी योजना
जानकारी के अनुसार व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर को बिलासपुर कानन पेण्डारी से लायन ले जाने की अनुमति मिल चुकी थी और अंतिम निर्णय के लिए गेंद को दिल्ली जू अथार्टी के पाले में डाल दिया गया था। सूत्र बताते हैं कि लायन के लिए जू अथार्टी दिल्ली से एक टीम ने व्हाइट टाइगर सफारी का दौरा किया था जिसमें कुछ खामियां पाई गई थी जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी देते हुए समय सीमा बांध दी थी। बताया जाता है कि जू प्रबंधन ने तय समय सीमा पर कार्य को सम्पन्न करा दिया था लेकिन दिल्ली जू अथार्टी की बैठक अपरिहार्य कार्य से स्थगित कर दी गई थी। अगली बैठक में इस प्रस्ताव को पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं जू सेंटर के सूत्रों के द्वारा बब्बर शेर को 26 जनवरी के बाद आने की बात की जा रही है।
जानकारी के अनुसार व्हाइट टाइगर सफारी मुकुन्दपुर को बिलासपुर कानन पेण्डारी से लायन ले जाने की अनुमति मिल चुकी थी और अंतिम निर्णय के लिए गेंद को दिल्ली जू अथार्टी के पाले में डाल दिया गया था। सूत्र बताते हैं कि लायन के लिए जू अथार्टी दिल्ली से एक टीम ने व्हाइट टाइगर सफारी का दौरा किया था जिसमें कुछ खामियां पाई गई थी जिन्हें दुरुस्त करने के निर्देश भी देते हुए समय सीमा बांध दी थी। बताया जाता है कि जू प्रबंधन ने तय समय सीमा पर कार्य को सम्पन्न करा दिया था लेकिन दिल्ली जू अथार्टी की बैठक अपरिहार्य कार्य से स्थगित कर दी गई थी। अगली बैठक में इस प्रस्ताव को पूरा होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। वहीं जू सेंटर के सूत्रों के द्वारा बब्बर शेर को 26 जनवरी के बाद आने की बात की जा रही है।
Comments
Post a Comment