रीवा | महाराजा मार्तण्ड सिंह जू देव टाइगर सफारी एण्ड जू मुकुन्दपुर में साल के समापन एवं नववर्ष के आगमन पर पर्यटकों की अपार भीड़ की संभावनाओं को देखते हुए जू प्रबंधन ने पर्यटकों के लिए विशेष व्यवस्थायें की है। जू प्रबंधन द्वारा 31 दिसम्बर एवं 1 जनवरी को यह विशेष व्यवस्था की है। बताया गया है कि इस दिन टाइगर सफारी में पर्यटकों को अंदर जाने के लिए चार प्रवेश द्वार बनाये गये है तथा आठ टिकट काउंटर बनाये जायेंगे। टाइगर सफारी के संचालक संजय रायखेर ने बताया कि पर्यटकों का टिकट तीन घंटे के लिये वैध होगा। निर्धारित समय समाप्त होने के बाद उन्हें जू के सर्विस गेट नंबर दो से बाहर जाना होगा।
इन पर लगाया प्रतिबंध
जू प्रबंधन ने टाइगर सफारी के अंदर कई चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसमें माचिस, गुटखा, पाउच, आग्ने अस्त्र-शस्त्र पॉलीथिन एवं खाने पीने का सामान जू के अंदर नहीं ले जाने दिया जायेगा। वहीं पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से छोटे बच्चों के लिए दूध एवं पानी के बोतल ले जाने की अनुमति दी गई। बताया गया कि पर्यटकों के प्रवेश एवं निकलने के निर्धारित मार्ग पर चलने का अनुरोध किया गया है। मार्ग पर निगरानी के लिए सभी प्वाइंट से वन बल की तैनाती की गई है। बताया गया है कि छात्रों के बड़े समूहों का भ्रमण मुकुन्दपुर जू घर में इन दो दिनों के बाद कराने का अनुरोध किया गया है।
जू प्रबंधन ने टाइगर सफारी के अंदर कई चीजों को ले जाने पर प्रतिबंध लगाया है। जिसमें माचिस, गुटखा, पाउच, आग्ने अस्त्र-शस्त्र पॉलीथिन एवं खाने पीने का सामान जू के अंदर नहीं ले जाने दिया जायेगा। वहीं पर्यटकों की सुविधा की दृष्टि से छोटे बच्चों के लिए दूध एवं पानी के बोतल ले जाने की अनुमति दी गई। बताया गया कि पर्यटकों के प्रवेश एवं निकलने के निर्धारित मार्ग पर चलने का अनुरोध किया गया है। मार्ग पर निगरानी के लिए सभी प्वाइंट से वन बल की तैनाती की गई है। बताया गया है कि छात्रों के बड़े समूहों का भ्रमण मुकुन्दपुर जू घर में इन दो दिनों के बाद कराने का अनुरोध किया गया है।
Comments
Post a Comment