भोपाल। हैदराबाद से जयपुर के बीच चलने वाली सुपर फास्ट स्पेशल ट्रेन भोपाल में हाल्ट लेकर जाएगी। रेल प्रशासन ने इस ट्रेन को अतिरिक्त यात्री ट्रैफिक को क्लियर करने के उद्देश्य से चलाने का निर्णय लिया है। इस तरह ट्रेन नंबर 02731-02732 हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस अब 5 जनवरी 2018 से 25 फरवरी 2018 तक (8-8 ट्रिप में) दोनों दिशाओं में चलाई जाएगी। ये गाड़ी रेल मंडल के भोपाल के अलावा इटारसी स्टेशन पर भी हाल्ट लेगी।
जानकारी के अनुसार 5 जनवरी 2018 से 23 फरवरी 2018 तक ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद-जयपुर सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रत्येक शुक्रवार (8 ट्रिप) हैदराबाद स्टेशन से चलाया जाएगा। शुक्रवार को यह गाड़ी हैदराबाद से शाम 4.25 बजे रवाना होगी और अगले दिन शनिवार को दोपहर में 2.25 बजे भोपाल पहुंचेगी। यहां पर 10 मिनट रुकेगी और रवाना होकर रविवार को सुबह 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।
इसी तरह 7 जनवरी 2018 से 25 फरवरी 2018 तक ट्रेन नंबर 02732 जयपुर-हैदराबाद सुपरफास्ट एक्सप्रेस को प्रत्येक रविवार को दोपहर में 3 बजे (8 ट्रिप) में जयपुर स्टेशन से रवाना किया जाएगा। यह गाड़ी सोमवार को सुबह 6.15 बजे भोपाल आएगी और 10 मिनट रुक कर रवाना होगी और देर रात 2 बजे जयपुर पहुंचेगी।
Comments
Post a Comment