भोपाल। ओरछा के रामराजा मंदिर में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आने से पहले श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश से रोक दिया गया और फोटो लेना प्रतिबंधित होने के बावजूद मंदिर में विराजे भगवान की तस्वीरें ली गईं। इतना ही नहीं, इन तस्वीरों को मुख्यमंत्री के आॅफीसियल ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया गया।
ऐसा मंदिर के इतिहास में पहली बार हुआ। नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा है कि ओरछा के महाराजा रामराजा के दरबार में उनका अपमान करने का परिणाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भुगतना होंगे। उन्होंने कहा कि भले ही उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से अपनी मंदिर के अंदर की फोटो हटा ली लेकिन यह स्पष्ट हो गया कि सदियों पुरानी परम्परा और मंदिर के कानून को मुख्यमंत्री ने न केवल तोड़ा है बल्कि करोड़ों हिन्दुओं को ठेस पहुंचाई।
Comments
Post a Comment